जशपुरनगर । दूरस्थ अंचल में निवास करने वाले दिव्यांगजनों को छत्तीसगढ़ शासन की समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योजना के तहत् लाभांवित किया जा रहा है। कांसाबेल विकासखंड के ग्राम पंचायत खुटेरा के शिहारबुड़ निवासी दिव्यांग दंपत्ति श्री सुरजीत कुमार भगत एवं उनकी पत्नी इंदुमति को विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत् 1 लाख की सहायता राशि का चेक दिया गया है। दिव्यांग दंपत्तियों ने छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि राशि का उपयोग अपने स्वयं के स्व-रोजागर के लिए करेंगें और आत्मनिर्भर बनेगे। उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दिव्यंागजनों को बैशाखी, पेंशन योजना, ट्राईसायकल, श्रवण यंत्र, विवाह प्रोत्साहन राशि आदि से लाभांवित किया जा रहा है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अंतर्गत दिव्यांग हितग्राही के द्वारा लोन लिया गया था। समय पर किश्त भुगतान करने के उपरांत हितग्राहियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा सब्सिडी भी दिया गया। मनोरा विकासखंड के ग्राम जकबा के गोपाल राम यादव को 4 हजार 712 रुपए का अनुदान राशि का चेक दिया गया। इसी प्रकार रंजीत प्रसाद गुप्ता को टेंट एवं कैटरिंग के लिए 13 हजार 547 रुपए का चेक और कांसाबेल विकासखंड के चोंगरी बहार के श्री मनोज प्रसाद को पिकअप वाहन के लिए 16 हजार 835 रुपए का चेक सौंपा गया।
इसी प्रकार दुलदुला विकासखंड के ग्राम करडेगा श्री राजेद्र राम मांझी को किराना दुकान के लिए 6 हजार 612 रुपए का चेक, दुलदुला विकासखंड के ग्राम करडेगा के श्री अनिल कुमार गुप्ता को ट्रेक्टर ट्राली के लिए 22 हजार 860 रुपए, जशपुर विकासखंड के ग्राम कोमड़ो के लालमईत को किराना व सब्जी दुकान के लिए 3 हजार 460 रुपए और श्री महेश्वर सिंह को किराना दुकान के लिए 3 हजार 288 रुपए का अनुदान राशि का चेक सौंपा गया
दिव्यांग दंपत्ति सुरजीत और इंदुमति विवाह प्रोत्साहन राशि का करेंगे स्व-रोजगार के लिए उपयोग
समाज कल्याण विभाग की येाजना से दिव्यांगजनों को किया जा रहा है लाभांवित
Total Page Visits: 36 - Today Page Visits: 1