ज्वेलरी की उठाईगिरी मामले में पतासाजी के लिये एसपी ने गठित की विशेष टीम……
ज्वेलरी की उठाईगिरी मामले में पतासाजी के लिये एसपी ने गठित की विशेष टीम……
● उठाईगिरी, लूटपाट की वारदातों को देखते हुए विडियो कन्फ्रेंसिग कर प्रभारियों को दिये निर्देश……
● CCTV फुटेज में दिखे हुलिये वाले शख्स की पतासाजी में लगी टीमें, संदिग्धों की धरपकड़ तेज……
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आज शाम विडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम एवं लंबित अपराधों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है । कल दिनांक 04.12.2020 की रात्रि थाना चक्रधरनगर क्षेत्रान्तर्गत बोईरदादर चौक के पास हुये उठाईगिरी में आरोपियों की पतासाजी के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग-अलग टीमों को गठन कर माल मुल्जिम की पतासाजी के निर्देश दिये गये हैं ।
ज्ञात हो कि दिनांक 04.12.2020 की करीब करीब 08:00 बजे बोईरदादर में रहने वाले मनोज कुमार स्वर्णकार (उम्र 45 वर्ष) की बोईरदादर चौक पर स्थित उनकी हेमा ज्वेलर्स को जब वे प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान को बंद कर दुकान में रखे सोने चांदी के जेवर को घर ले जाने के लिए एक प्लास्टिक डिब्बे में रखे और डिब्बे को एक भूरे रंग के थैला में भरकर दुकान के सामने खड़ी अपनी स्कूटी के सामने में रखकर सटर गिराकर लॉक कर रहे थे । उसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति स्कूटी में रखे जेवरात के बैग को उठकर पीछे आ रहे मोटर सायकल में उसके साथी के साथ बैठकर भाग गया । कल घटना की सूचना पर तत्काल पूरे जिले में नाकेबंदी कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी किया गया । आज कई थानों के अधिकारी/कर्मचारियों एवं सायबर सेल स्टाफ की अलग-अलग टीमें बनाकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया है । प्रार्थी मनोज कुमार स्वर्णकार (राजेश) द्वारा घटना के बाद थाने आकर बैग में सोने चांदी के जेवरात लगभग ढाई से तीन लाख रुपए के होना बताया गया है । चोरी गए जेवरातों की सही कीमत दुकान में जेवरातों की जांच करने के बाद ही बता पाना बताया गया, रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अप.क्र. 377/2020 धारा 379, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।