Friday, April 18, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूज़कल जशपुर में विशेष ई-मेगा कैम्प, तैयारी पूर्ण 

कल जशपुर में विशेष ई-मेगा कैम्प, तैयारी पूर्ण 

विशेष ई-मेगा कैम्प के तैयारी के संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली


जशपुरनगर।
कलेक्टर श् महादेव कावरे ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, के अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष ई-मेगा कैम्प के तैयारी के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्री के.एस.मण्डावी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव श्री अमित जिंदल, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, एसडीओपी श्री आर.एस.परिहार, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ई-प्लेटफार्म के माध्यम से आगामी 31 अक्टूबर को विशेष ई-मेगा कैम्प आयेाजित करने का निर्णय लिया गया है। मैगा कैम्प में महिला बाल विकास विभाग, समाज कलयाण विभाग और शिक्षा विभाग और स्वास्थ विभाग, आदिम जाति विभाग, श्रम विभाग के अंतर्गत हितग्राहियों का चयन किया गया है। और उन्हें  शासन की योजना के तहत् लाभांवित किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे आकाशीय बिजली, सर्पदंश, संड़क दुर्घटना से मृत अथवा घायल होने वाले पीड़ितों को प्रदाय की जाने वाली सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। राजस्व विभाग के अंतर्गत आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र का भी वितरण एवं राजस्व संबंधित मामले का निराकरण किया जाएगा। पीड़ित क्षति पूर्ति का वितरण, श्रम विभाग के तहत् सहायता योजना और श्रम कार्ड का वितरण किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के द्वारा हितग्राहियों को पेंशन की स्वीकृति पत्र  एवं दिव्यांग सामग्री का सहित अन्य योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी एवं प्रक्रिया भी आमजन को प्रदान की जानी है। ई-मेगा कैम्प से प्राप्त एसओपी अनुसार दो स्थान नियम रहेंगें। एक स्थान जो कोर प्लेंस कहलाएगा, वहां जिला न्यायाधीश, जिला कलेक्टर, पुिलस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं चयनित विभागों के वक्ता उपस्थित रहेंगे। द्वितीय स्थान पर हितग्राही उपस्थित रहेंगे। दोनों स्थानों को आपस में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से लिंक किया जाएगा।

Total Page Visits: 33 - Today Page Visits: 1
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 MAIL - cgraigarh5@gmail.com

जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत, 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल

  रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड की कोल माइंस में धमाका हुआ है। ब्लास्ट में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर...

Raigarh: धान खरीदी केंद्र टेंडा नवापारा में 2 करोड़ का फर्जीवाड़ा, 3 आरोपियों पर एफआईआर

  रायगढ़। जिले के टेंडा नवापारा के धान खरीद केंद्र में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। उपार्जन केन्द्र के समिति प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर और भृत्य...

भाजयुमो रायगढ़ ने किया राहुल गाँधी एवं सोनिया गाँधी का पुतला दहन

रायगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से आरोप पत्र दायर...

निगम के दो ठेकेदार को किया गया ब्लैक लिस्टेड,  बार-बार नोटिस के बाद भी कार्य नहीं किया गया पूरा

  रायगढ़। निगम प्रशासन द्वारा बार-बार नोटिस देने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं करने पर दो ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया। उक्त कार्यों...

विजयपुर राशन दुकान की अनियमितता से हितग्राही हो रहे परेशान, अप्रैल माह का अब तक चालू नहीं हुआ वितरण 

रायगढ़-मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना शासन की सबसे बड़ी हितग्राही मूलक योजना है जनता सीधे इस योजना से लाभ ले रही है परंतु जब उन्हें समय...

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!