0 सकरी गली को किया जाएगा 21 फीट चौड़ा
0 नाली के साथ 1 किलोमीटर तक बनेगी सड़क
0 50 से अधिक लोगों को जारी किया जा रहा नोटिस
रायगढ। शहर के कौहाकुण्डा क्षेत्र को विकसित करने नगर निगम ने योजना तैयार की है। जिसमे सकरी सड़क का चौड़ीकरण कर सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण किया जाएगा। निगम ने 1 किलोमीटर तक 21 फीट चौड़ा सड़क बनाने का प्रस्ताव बनाया है। सड़क की चौड़ाई के जद में आने वाले मकानों का सर्वे किया जा चुका है। अतिक्रमण हटाने के लिए निगम ने कौहाकुण्डा के तकरीबन 50 लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है। यहां बता दें कि लोग लंबे वर्षों से सड़क चौड़ीकरण और नाली की मांग कर रहे थे। निगम क्षेत्र में आने के बावजूद यह मोहल्ला विकास से कोसों दूर है। आज भी यह इलाका किसी दबडेनूमा बस्ती जैसा ही दिखता है। लोगों की मांग पर अब जाकर निगम प्रशासन ने प्रस्ताव बनाकर राशि स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है। जिसकी स्वीकृति जल्द मिलने की बात कही जा रही है। यही कारण है कि निगम ने सड़क से अतिक्रमण हटाने लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है। इस 1 किलोमीटर के सड़क के बनने से कौहाकुण्डा समेत क्षेत्र के लोगों के लिए मेडिकल कालेज की दूरी कम हो जाएगी। स्थानीय लोग इस बात से खुश है कि देर से ही सही निगम ने कौहाकुण्डा के विकास में दिलचस्पी तो दिखाई।
भू माफियाओ के कब्जे में है कौहाकुण्डा
पहाड़मंदिर से लगा हुआ कौहाकुण्डा बस्ती पूरी तरह से भू माफियाओं के कब्जे में है यहां जमीन दलालों ने लोगों से कब्जे की जमीन को ओने पौने दाम में खरीद कर उसे कई गुना अधिक मूल्य पर बेच दिया है आलम यह है की बस्ती में कई जगहों पर अवैध रूप से मकानों का निर्माण किया जा रहा है वही कुछ रसूखदार पहले से सरकारी जमीन को कब्जा कर रह रहे हैं अब जब निगम ने कौहाकुंडा की विकास के लिए फाइल तैयार कर ली है तब ऐसे कब्जा धारियों पर किस तरह से कार्यवाही की जाती है यह देखना होगा। कलेक्टर ने अवैध कब्जा धारियों से भू भाटक जमा कर पट्टा लेने का निर्देश दिया है, निगम प्रशासन शासन के इस निर्देश का किस हद तक पालन करता है और भू माफिया पर कितनी सख्ती कर पाता है यह देखने वाली बात होगी।