रायगढ़ । मरवाही उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गंभीर सिंह को विजयी बनाने जिला उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार निगम सचेतक व पार्षद अशोक यादव कार्यकर्ताओ के साथ मरवाही में दो दिनों से डटे हुए है l विदित हो कि मरवाही विधान सभा उप चुनाव के दौरान पार्टी के निर्देश पर भाजपा प्रत्याशी डॉ गम्भीर सिंह के पक्ष में विधायक शिवरतन शर्मा जी मंडल प्रभारी के मार्गदर्शन में लालपुर जोन के 7 मतदान केंद्र के प्रभार की जिम्मेदारी है यही पर जिला उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार भी मैदान संभाले हुए है l चुनावी मैनेजमेंट के लिए ठोस रणनीति बनाने वाले आशीष ताम्रकार ने बताया कि मरवाही की जनता भूपेश सरकार की 22 माह में काम काज से नाराज है और जनता भाजपा पक्ष में मतदान का मन बना चुकी है l भाजपा की जीत सुनिश्चित बताते हुए
आशीष ताम्रकार ने कहा कि भाजपा के पक्ष में लहर है और भुपेश सरकार की वादाखिलाफी से जनता नाराज है l बिजली सड़क पानी की समस्याओ से जनता हलाकान है l किसान बन्धुओ को बोनस की राशि मिलने से विलंब होने से आक्रोश का माहौल है l प्रचार के दौरान आशीष ताम्रकार किसान बन्धुओ को मोदी जी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों से भी अवगत करा रहे है
जिला उपाध्यक्ष आशीष को मिली मरवाही उपचुनाव में अहम जवाबदारी
Total Page Visits: 49 - Today Page Visits: 1