Tuesday, May 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़युवती को देह व्यापार में धकेलने वाली महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

युवती को देह व्यापार में धकेलने वाली महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। एक युवती को जिस्म फ़रोसी के धंधे में उतारने के मामले में एक महिला दलाल समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कोतरारोड़ में थाना तेलीबांधा, रायपुर से प्राप्त बिना नम्बरी धारा 370, 370-क, 376 IPC पर से असल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार मामले मेंं पीडिता  ने बताया कि अगस्त 2020 में घर छोड़कर अकेले कमाने खाने रायगढ़ आई थी । ढिमरापुर चौक के पास उसे अकेली देख आरोपिया सुरभि सिदार अपने घर ले गई । जहां सुरभि सिदार उसे काम में भेजती थी । अलग अलग दिन 03 व्यक्तियों द्वारा इसका शारीरिक शोषण किए । तब युवती सुरभि सिदार के कहे काम पर जाने से इंकार की तो आरोपिया उसे देह व्यापार में धकेलने की नियत से ट्रक में बिठाकर दूसरे राज्य ले जा रही थी । इसी दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन के पास युवती, आरोपिया के चंगुल से भागकर चाइल्ड लाइन रायपुर पहुंची । चाइल्ड लाइन रायपुर के माध्यम से उसे प्रतिज्ञा विकास संस्थान, रायपुर लाया गया, पीड़िता ने वहां की अधीक्षिका को आपबीती सुनाई तब उसका काउंसलिंग किया गया । उसके बाद घटना की रिपोर्ट पीड़िता द्वारा थाना तेलीबांधा, रायपुर में दर्ज कराया गया जहां बिना नंबरी अपराध कायम कर घटनास्थल थाना कोतरारोड क्षेत्र का होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु डायरी थाना कोतरारोड़ भेजा गया जिस पर कोतरारोड पुलिस असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

रायगढ़ पुलिस द्वारा गत वर्षों से लगातार मानव तस्करी पर अंकुश लगाने जागरूकता कार्यक्रम के साथ पंजीबद्ध अपराधों पर गंभीरता से जांच कार्यवाही की जा रही है । लम्बे समय बाद रायगढ़ में मानव तस्करी जैसे घृणित अपराध घटित होने की जानकारी संवेदनशील पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सन्तोष सिंह को मिलने पर उनके द्वारा तत्काल एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं सीएसपी रायगढ़ अविनाश सिंह को मामले की सूक्ष्मता से जांच कराने के निर्देश दिये । एडिशनल एसपी एवं सीएसपी रायगढ़ द्वारा महिला विवेचक के माध्यम से पीडित युवती एवं मुख्य आरोपिया सुरभि सिदार से पूरी जानकारी निकलवाया गया जिसके बाद इनके निर्देशन पर तत्काल पुलिस पार्टी द्वारा आरोपियों को भनक लगने से पहले योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर तीनों दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

विवेचना टीम द्वारा पीड़िता से विस्तृत पूछताछ बाद मुख्य आरोपिया *सुरभि सिदार पति स्वर्गीय शिवकुमार सिदार उम्र 40 वर्ष निवासी सबडेगा तलसरा जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा हाल मुकाम मंगलूडिपा ईलामाल के पीछे मोहित के किराए के मकान थाना कोतवाली* को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया गया जिससे मिली जानकारी पर दुष्कर्म के आरोपी 1- मोहम्मद आलम पिता जान मोहम्मद उम्र 39 वर्ष निवासी पगमील थाना कटकम सांडी जिला हजारीबाग, झारखंड हाल मुकाम ढिमरापुर अशोक विहार कॉलोनी रवि देवभान का किराया मकान थाना कोतवाली रायगढ़ 2- आरोपी युसूफ शेख पिता मती शेख उम्र 40 साल निवासी बलिया थाना सांगोरडीह जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम उर्दना रायगढ़ 3- आरोपी पारुल शेख पिता भांती शेख उम्र 28 वर्ष बलिया थाना सांगोरडीह जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम उर्दना रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया है । पीड़िता द्वारा दुष्कर्म के आरोपियों की पहचान की गई है । आरोपियों को दिनांक 21.10.2020 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । पीड़िता द्वारा अलग-अलग दिन अलग स्थानों पर आरोपियों द्वारा जबरदस्ती करना बताया गया है ।

Total Page Visits: 30 - Today Page Visits: 1
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 MAIL - cgraigarh5@gmail.com

रेलवे स्टेशन और मेडिकल कॉलेज से ऑटो किराया शहर के प्रमुख स्थानों में करें चस्पा-कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी

    रायगढ़, 20 मई 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को रेलवे...

केलो नदी कायाकल्प योजना को मिली रफ्तार: पंचधारी, जेलपारा एवं अतरमुड़ा एनीकट के जीर्णोद्धार हेतु रायगढ़ पहुंचे जल संसाधन विभाग के राज्य स्तरीय अधिकारी

  रायगढ़, 20 मई 2025/ रायगढ़ शहर की जीवनदायिनी केलो नदी के संरक्षण, संवर्धन और पुनरुद्धार हेतु बहुप्रतीक्षित योजनाओं को अब नई दिशा मिल रही...

नवीन जिन्दल की मानवीय पहल — 20,000+ जिन्दल स्टील के कर्मचारी सीमावर्ती गांवों के पुनर्वास के लिए देंगे एक दिन का वेतन

रायगढ़, 20 मई 2025 - देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने जहां देश को गौरव से...

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों और शालाओं का युक्तियुक्तकरण…स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में बड़ा कदम

  रायगढ़, 19 मई 2025/ छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को अधिक सशक्त, संतुलित और गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से शिक्षकों के...

मरीज के कूल्हे की हड्डी टूटी ऑपरेशन होते ही लगाए शादी के फेरे …धन्यवाद dr aharnish , धन्यवाद रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल

  रायगढ़। मरीज प्रकाश मौर्या के पिता मोहन लाल मौर्या,ग्राम बंजारी,जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का कहना है कि हम बहुत बहुत आभारी हैं रायगढ़ आर्थो एण्ड...

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!