वीर जवानों को कलेक्टर एसपी ने दी श्रद्धांजलि, मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

0
29

रायगढ। 21 अक्टूबर को देश में नैशनल पुलिस डे (पुलिस स्मृति दिवस) मनाया जाता है ।जानकारी के अनुसार 13 नवंबर, 1959 को पूर्वी लद्दाख के चांग चिनमो घाटी में शहीद हुए दस CRP पुलिसकर्मियों का शव चीनी सैनिकों ने लौटा दिये थे । उन पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार हॉट स्प्रिंग्स में पूरे पुलिस सम्मान के साथ किया गया था । तब से 21 अक्टूबर को उन्हीं शहीदों के सम्मान में हर साल पुलिस डे मनाया जाता है ।

प्रतिवर्षानुसार जिले में उर्दना पुलिस लाईन में यह कार्यक्रम सुबह 09:00 बजे आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, मुख्य न्यायाधीश, शहीद परिवारों के सदस्यगण तथा सभी पुलिस राजपत्रित एवं थाना/चौकी प्रभारी एवं स्टाफ मौजूद थे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा परम्परानुसार गत एक वर्ष (1 सितम्बर 2019 से 30 अगस्त 2020 तक) देश की सुरक्षा तथा शांति और सौहार्द बनाने के लिये कर्तव्य की बलिवेदी पर जीवन का बलिदान करने वाले *264* पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया गया । तत्पश्चात परेड कमांडर श्री तोमेश वर्मा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मातमी धुन के साथ शोक परेड किया गया जिसके बाद सभी अधिकारी, जवानों एवं शहीदों के परिजनों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रृद्धांजली दिये । जिसके बाद शहीद परिजनों को जिलाधीश श्री भीमसिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किये । कार्यक्रम के बाद दोपहर भोजन बाद शहीदों के परिजनों को उनके निवास स्थान पहुंचाया गया ।

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर शहीदों के गृह ग्राम एवं उनके स्कूलों में जाकर थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा अमर शहीद के जीवन परिचिय से स्कूल स्टाफ को अवगत कराये एवं शहीदों के घर जाकर भी परिजनों को सम्मानित किया गया ।

Total Page Visits: 26 - Today Page Visits: 1
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here