Thursday, September 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बेटी शिवानी को ढांढस बंधाने उमेश पटेल पहुंचे ठुसेकेला, संवेदना व्यक्त कर मृतकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

 

खरसिया: आज खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव में हुए लोमहर्षक हत्याकांड की सूचना मिलते ही खरसिया विधायक उमेश पटेल गांव पहुंचे। उमेश पटेल ने मृतक परिवार की बड़ी बेटी शिवानी उरांव से मुलाकात कर उसे ढांढस बंधाया और हरसंभव सहयोग और सुरक्षा का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद और अमानवीय घटना है। मौके पर उमेश पटेल ने मृतकों को संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से परिजनों को इस गहन दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए और स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उमेश पटेल ने प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई और पीड़ित परिवार की मदद सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि समाज और वे स्वयं इस कठिन समय में बेटी शिवानी के साथ खड़े रहेंगे।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles