Wednesday, September 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

संस्कार के विद्यार्थियों का मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान ,अटल श्रम योजना में हुए चयनित

 

रायगढ़।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक बच्चों के लिए संचालित “अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना” का शुभारंभ किया। उन्होंने संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को इस योजना के तहत चयनित बच्चों का सम्मान करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।ज्ञात हो कि संस्कार पब्लिक स्कूल अपने व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम और शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि – “अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना से निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने घोषणा की कि अगले शैक्षणिक सत्र से इस योजना का लाभ 200 बच्चों को मिलेगा।”

 

गौरतलब है कि निर्माण श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है। योजना के तहत चालू वर्ष में 100 निर्माण श्रमिकों के बच्चों को निजी आवासीय विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इन विद्यालयों में सीबीएसई और आईसीएसई पाठ्यक्रम के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी।संस्कार पब्लिक स्कूल का भी चयन इस योजना में किया गया है

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles