रायगढ़ । सांसद लोकसभा रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया जी ने जिला खनिज संस्थान न्यास जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, खनन प्रभावितों के सर्वांगीण विकास हेतु योजनाओं पर बल देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य खनन गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्रों में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करना और भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तैयार करना था।
बैठक के पश्चात् जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में, माननीय सांसद महोदय ने कहा, “जिला खनिज न्यास संस्थान का मुख्य उद्देश्य खनन गतिविधियों से प्रभावित हुए स्थानीय समुदायों, और वंचित वर्गों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। हमारी सरकार और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि इन निधियों का उपयोग पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ किया जाए, ताकि वास्तविक लाभार्थियों तक इसका लाभ पहुँच सके।”
बैठक के दौरान, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कौशल विकास, स्वच्छता और बुनियादी ढांचे के विकास जैसी विभिन्न क्षेत्रों में DMF-वित्तपोषित परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। माननीय सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परियोजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाएं और यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों। उन्होंने विशेष रूप से उन योजनाओं पर बल दिया जो स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकती हैं और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे सकती हैं।
सांसद ने समुदाय-आधारित परियोजनाओं में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया और कहा, “जब स्थानीय लोग स्वयं योजनाओं के निर्माण और क्रियान्वयन में शामिल होते हैं, तो उनका प्रभाव अधिक गहरा और स्थायी होता है।” उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और खनन क्षेत्रों के पुनर्वास पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही।
सांसद ने अंत में कहा, “यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है कि खनन से होने वाले राजस्व का उपयोग हमारे क्षेत्र के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हो। हम एक समृद्ध, स्वस्थ और सतत भविष्य के लिए मिलकर काम करेंगे। DMF फंड का एक-एक पैसा जनता के कल्याण के लिए खर्च हो, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, विभिन्न विभागों के प्रमुख और DMFT के न्यासीगण उपस्थित थे।