Friday, November 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मधुबनपारा चोरी के दो फरार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, सोने-चांदी के जेवर, आईफोन और बाइक बरामद

 

रायगढ़, 9 अक्टूबर । कोतवाली पुलिस ने मधुबनपारा स्थित सुने मकान में हुई चोरी के फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गया सोने का मंगलसूत्र, सोने का ब्रेसलेट, आईफोन मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है। इससे पहले इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपी इकराम खान और मोह. समीर को 30 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

 

जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर को मधुबनपारा निवासी श्रीमती आरजू बानो मल्लिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 अगस्त को वह अपने मायके जिंदल पतरापाली गई थीं और 21 सितंबर की शाम लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। सीसीटीवी के तार काटे गए थे और आलमारी का लॉकर टूटा पाया गया। घर से चार सोने के हार, तीन अंगूठियां, चार कान के सेट, चार जोड़ी चांदी की पायल, एक आईफोन 16 प्रो मैक्स और दो लाख रुपये नकद समेत करीब नौ लाख रुपये की चोरी की गई थी। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 491/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल की टीम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही इकराम खान और मोह. समीर को हिरासत में लिया। पूछताछ में इकराम ने अपने साथियों साबिर उर्फ बाटली और सद्दाम मल्लिक के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के बयान के आधार पर धारा 317(2), 317(5), 3(5) बीएनएस जोड़ी गई। पुलिस ने पहले चरण में आरोपियों से एक सोने का हार, एक बिस्किट, एक अंगूठी और चार जोड़ी चांदी की पायल समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान बरामद किया था।

वहीं फरार चल रहे दोनों आरोपी साबिर उर्फ बाटली और सद्दाम मल्लिक को पुलिस ने कल रात दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सद्दाम मल्लिक के मेमोरेंडम पर पुलिस ने एक सोने का मंगलसूत्र, 40 नग सोने के दाने, चोरी में प्रयुक्त हथौड़ा, पेचकस और बाइक (क्रमांक CG13 AH 3447) बरामद की। वहीं आरोपी मोह. साबिर उर्फ बाटली के सकुनत से एक सोने का ब्रेसलेट, आईफोन मोबाइल और ट्रेन का टिकट जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में सद्दाम मल्लिक पिता स्व. कुतुबुददीन मल्लिक (36 वर्ष) निवासी मधुबनपारा पूछपारा तालाब के पास और मोह. साबिर खान उर्फ बाटली पिता स्व. मोह. मुनीर (36 वर्ष) निवासी चांदनी चौक मुस्लिम गली शामिल हैं। पूरी कार्रवाई में निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत और हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles