Friday, September 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को कोतरारोड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

रायगढ़, 15 जून 2025— रायगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर और विशेष वर्गों को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी एक युवक को भारी पड़ गई। कोतरारोड़ पुलिस ने *आरोपी दीपांशु सिंह राजपूत 20 वर्ष निवासी रीवा (एमपी) हाल मुकाम भगवानपुर किराए का मकान रायगढ़* को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

घटना की लिखित शिकायत भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार महेश ने थाना कोतरारोड़ में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भारत रत्न डॉ. अंबेडकर और विशेष समुदायों के प्रति आपत्तिजनक, अभद्र और जातिगत टिप्पणी की थी, जो समाज में वैमनस्य फैलाने वाली थी। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत साइबर साक्ष्य एकत्र किए और आरोपी को चिन्हित कर हिरासत में लिया। पूछताछ में दीपांशु सिंह ने आपत्तिजनक पोस्ट करने की स्वीकृति दी, जिसके बाद उसका मोबाइल फोन जब्त करते हुए उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

कोतरारोड़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 263/2025, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास), 351(1), 352(2) के अतिरिक्त अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(v)(a) के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया , जहां से उसका न्यायिक रिमांड प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है । मामले के विवेचना, आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त की अहम भूमिका रही ।

रायगढ़ पुलिस सोशल मीडिया पर जातीय, धार्मिक या सामाजिक विद्वेष फैलाने वाली किसी भी पोस्ट पर सख्त निगरानी रख रही है। इस प्रकार की घृणास्पद टिप्पणियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में समरसता बनी रहे और किसी वर्ग की भावना आहत न हो।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles