Thursday, August 28, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

एसबीआई योनो के पासवर्ड अपडेट करने के नाम पर पौने दो लाख की ऑनलाइन ठगी, सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक हुआ ठगी का शिकार

 

 

सारंगढ़। सायबर क्राईम से बचने के लिये अनजाने लिंक को टच नही करने ओर पासवर्ड ओर ओटीपी नही बताने के जिला पुलिस के अभियान के बीच सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक एसबीआई योनो के पासवर्ड अपडेट करने के नाम पर ठगी का शिकार हो गया। ठगो ने प्रधान पाठक के खाते से 1 लाख 84 हजार रू. पार कर दिये। कोसीर पुलिस ने मोबाईल नंबर के धारक के खिलाफ बीएनएस 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दिया है। बुद्धदेव सोनवानी ग्राम परसकोल में रहता है तथा शा. बालक आश्रम प्रा. शाला कटेकोनी में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है उन्होने बताया कि उसके पास रेडमी मोबाईल फोन 5 जी है जिसमें सीम नंबर लगा हुआ है। जिस पर वह 22 अगस्त 25 को रात्रि करीबन 09 बजे फेसबुक लाईफ चला रहा था तभी फोन के स्क्रीन पर लिंक आया जिस पर वह अपने पासवर्ड चेंज करूंगा सोंच कर उस लिंक को टच किया तो उसके मोबाईल फोन पर मोबाईल नंबर का धारक फोन कर बताया कि आपको क्या मदद चाहिए।

विदित हो कि मुझे अपने एप्प का पासवर्ड चेंज करना है। कहने पर उसके द्वारा बताया कि पुन उसी लिंक को टच करके अपना जानकारी सब मिट कर देना कहने पर वह उसी लिंक को दुबारा टच कर अपना बैंक संबंधी जानकारी सबमिट किया हूं। 23 अगस्त 25 को सुबह करीबन 09 बजे मोबाईल नंबर का धारक द्वारा मुझे फोन कर बताया कि आपका प्रोसेस पूरा हो गया है वह बोला कि मेरे मोबाईल पर मेरा स्क्हु खाता क्रमांक से पेसा कटने का मैसेज क्यों आ रहा हे मेरे खाता से कुल 1,84,999 रूपये निकालकर आपके द्वारा मेरे साथ फ्राड किया गया है। कहने पर वह उस मेसेज को डिलिट करने लिए बोला तो वह मैसेज को डिलिट नही किया तो वह अपना मोबाईल फोन काट दिया। सरकारी प्रधान पाठक ने टोल फ्री नंबर 180011109 में काल कर इस संबंध में सूचना दिया गया। इसी बीच उसके मोबाईल फोन पर किसी भी व्यक्ति का फोन आने पर वह मोबाईल नंबर में फारवर्ड हो जा रहा था तथा मैसेज में फारवर्ड हो रहा था मेरा मोबाईल फोन को हेक कर लिया गया है। मोबाईल नंबर के धारक द्वारा मेरे साथ आनलाईन धोखाधडी कर मेरा खाता क्रमांक में 23 अगस्त 25 को 09.23 बजे 71,000?, 50,000 रू, 55000रू, एवं 09.29 बजे 4999रू, 4000रू सहित पांच बार में कुल 1,84,999 रूपये निकालकर फॉड किया गया है।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles