Monday, September 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय छत्तीसगढ़ के कलाकारों का कार्यक्रम बजट के नाम पर कैंसिल होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण -राकेश पाण्डेय

 

रायगढ़। चक्रधर समारोह शुरू होने से ही विवाद शुरू हो गया है जहां बार बार उन्हीं कलाकारों को बुलाने और लाखों रुपए भुगतान किए जाने को लेकर आम जनता में चर्चा है वही छत्तीसगढ़ के बड़े कलाकार छत्तीसगढ़िया लोगो की पसंद नितिन दुबे का कार्यक्रम चक्रधर समारोह में था उनका फोटो भी सब जगह लग चुका था ऐसे में नितिन दुबे का अपने फेसबुक पेज से ये बात कहना की अचानक जिला प्रशासन का फोन आता है और बजट को लेकर उनका कार्यक्रम कैंसिल किया जाता है ये बेहद निंदनीय है

युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राकेश पाण्डेय और ऐन एस यू आई के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी करके कहां है कि नितिन दुबे जैसे बड़े छत्तीसगढ़ी कलाकार का फोटो लगवाकर बजट के नाम पर कार्यक्रम कैंसिल करना उचित नहीं है लाखों रुपए देकर बॉलीवुड के कलाकार को बुलाया जाता है और छत्तीसगढ़ के कलाकारों को बजट के नाम पर बाहर का रास्ता दिखाना इस जिला प्रशासन और राज्य सरकार के छत्तीसगढ़ी विरोधी होने का प्रमाण है रायगढ़ के कई बड़े स्थानीय कलाकारों को भी इस कार्यक्रम से किनारे लगाया गया है जो सालों से इस आयोजन के सदस्य रहते थे

युवा नेताओं ने कहा है कि हम छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों का अपमान नहीं सहेंगे और इस बात को लेकर कड़ा विरोध होगा।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles