Tuesday, September 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दिन-दहाड़े कार का शीशा तोडक़र उठाईगिरी, शहर के व्यस्त रामनिवास टाकीज चौक की घटना…सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस

 

 

रायगढ़। नगर के हृदयस्थल रामनिवास टॉकीज रोड में आज अपराह्न दिनदहाड़े अज्ञात उठाईगीरों ने खड़ी कार का शीशा तोडक़र अंदर रखे बैग को पार कर दिया। दिन-दहाड़े हुई यह पुरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका पुलिस जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

पीडि़त ने इसकी लिखित रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करायी है। हालांकि बैग में नगदी रकम नहीं थे बल्कि मोबाइल फोन और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। जिस तरह से इस उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया गया, वह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गयी है। तकरीबन अपराह्न साढ़े चार बजे अज्ञात तत्वों ने एक बड़ी उठाईगिरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया मगर राहत की बात यह रही कि इसमें वे अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो सके। दरअसल, सोमवार को गेरवानी में गैस एजेंसी का काम करने वाला नटराज डनसेना बैंक के काम से एसबीआई केवड़ाबाड़ी मेन ब्रांच पहुंचा था और काम निपटाने के बाद अपनी कार से रामनिवास टाकीज की ओर पहुंचा था जहां उसने अपनी कार सडक़ किनारे पार्क की और कुछ सामान लेने के लिए संगम रेडियो चला गया। दस मिनट बाद जब वह कार के पास पहुंचा तो कार का साइड ग्लास टूटा था और अंदर रखा भूरे रंग का बैग गायब था।

गनीमत यह रही कि उसमें नगद रूपये नहीं थे। व्यापारी का मोबाइल फोटो, एटीएम और जरूरी कागजात ही उसमें थे। ऐसे में व्यापारी ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने साइबर की टीम के साथ अपनी जांच शुरू कर दी है। भले ही इस घटना में बड़ी रकम की चोरी नहीं हुई मगर जिस तरह से दिनदहाड़े पहली बार शहर के अंदर कार का कांच तोड़ कर घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया वह वाकई में काफी गंभीर बात है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमें कार से बैग निकालने के बाद एक शख्स आता नजर आ रहा है और एक बाईक में बैठकर रामनिवास टॉकीज चौक की ओर जाते दिख रहा है। फिलहाल घटना की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles