रायगढ़। पीएमश्री नटवर हाई स्कूल में एबीव्हीपी के छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तोडफ़ोड़ किया। जिसकी शिकायत शिक्षा विभाग के पदस्थ अधिकारी ने थाने में की है। पुलिस ने इस मामले में एबीव्हीपी जिला संयोजक समेत 4-5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, समग्र शिक्षा विभाग में सहायक कार्यक्रम समन्वयक के पद पर पदस्थ भुवनेश्वर पटेल (59) ने रिपोर्ट में दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया कि नटवर हाई स्कूल की प्राचार्य ने सूचना दी कि गुरुवार को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच स्कूल कैम्पस में भूतपूर्व छात्र सौरभ नामदेव और उसके साथी नारेबाजी करते हुए भीतर घुस गए। इसके बाद कमरे में लगे गमले और अन्य सामाग्री को तोड़ दिया। शुक्रवार को मामले की सूचना पर पुलिस ने सौरभ नामदेव और उसके 4-5 साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
हिंदू विरोध गतिविधियों का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि गुरुवार को हिंदू विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए एबीव्हीपी के जिला संयोजक सौरभ नामदेव और उसके साथियों ने नारेबाजी करते हुए आंदोलन किया। पहले गेट के सामने प्रदर्शन किया गया।
इसके बाद स्कूल भीतर विरोध जताते हुए यहां गमले को तोडफ़ोड़ किया था। यह भी बताया जा रहा है कि एबीव्हीपी कार्यकर्ताओं ने भी कोतवाली थाने में स्कूल प्रबंधन पर सनातन धर्म विरोध के संबंध में शिकायत पत्र दिया है।