Wednesday, September 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

54 लाख के राशन की हेराफेरी, 3 सोसायटी की जांच में हुआ खुलासा नोटिस के बाद भी नहीं की भरपाई, एफआईआर दर्ज

धरमजयगढ़। जिला में एक बार फिर से सरकारी राशन दुकानों में गड़बड़ी पाई गई है। एक ही स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित तीन सरकारी राशन दुकानों में 54 लाख रुपए से अधिक के एपीएल बीपीएल चावल, शक्कर और नमक का घोटाला किया गया है। मामले में खाद्य निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2022 से 2024 तक रूंवाफूल, चाल्हा और कमोसिनडांड की सरकारी राशन दुकानों का संचालन ‘निश्चय नया सेवरा स्व-सहायता समूह’ द्वारा किया जा रहा था।
दुकान संचालन के दौरान पूर्व अध्यक्ष दुलेश्वरी चौहान, तत्कालीन सचिव गुरूवारी राठिया और पूर्व विक्रेता रामचरण चौहान ने राशन वितरण में गंभीर अनियमितताएं कीं।
54 लाख लाख का राशन गायब
इस मामले की शिकायत के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने तीनों दुकानों की जांच की। जांच में तीनों दुकानों में एपीएल चावल में 18.45 क्विंटल, बीपीएल चावल में 1275.38 क्विंटल, शक्कर 1.67 क्विंटल, चना 4.78 क्विंटल और नमक 4.14 क्विंटल की गड़बड़ी पाई गई। जिसका कुल मूल्य 54 लाख 17 हजार 278 रुपए 24 पैसा है। ऐसे में प्रकरण विभाग में पेश किया गया।
नोटिस का नहीं दिया जवाब
जहां संचालनकर्ताओं को नोटिस जारी कर नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। करीब 4-5 बार उन्हें मौका दिया गया। इसके बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर मंगलवार को खाद्य निरीक्षक सुधा रानी चौहान ने कापू थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में दुलेश्वरी चौहान, गुरूवारी राठिया और पूर्व विक्रेता रामचरण चौहान के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles