Friday, November 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

संगठन के सृजन की नहीं अपितु नीयत के सृजन की कार्यशाला आहूत करे कांग्रेस-अशोक अग्रवाल

 

 

रायगढ़- काग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे संगठन सृजन को लेकर भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि काग्रेस को संगठन सृजन से ज्यादा नियत सृजन की कार्यशाला की आवश्यकता है।कांग्रेस आज संगठन सृजन का नारा देकर जनता को भ्रमित करने में जुटी है,पर उसके ही विधायकों के आचरण यह साबित कर रहे हैं कि कांग्रेस का सृजन अब षड्यन्त में बदल चुका है।

 

भाजपा के सह प्रवक्ता अशोक अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि कांग्रेस को संगठन नहीं, चरित्र सृजन की आवश्यकता है।जब विधायक ही घोटाले, कमीशनखोरी और धोखाधड़ी में लिप्त हों, तब संगठन सृजन का नारा महज़ एक दिखावा रह जाता है।

 

उन्होंने कहा कि हाल के मामलों ने कांग्रेस की सच्चाई उजागर कर दी है जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पर 42 लाख की धोखाधड़ी और फर्जी हस्ताक्षर से रकम हड़पने का मामला दर्ज हुआ है।पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश का बालू माफिया से कमीशन मांगने वाला ऑडियो पूरे प्रदेश में वायरल हुआ है।और अब वही कांग्रेस अपने संगठन सृजन की बैठकों में आदर्श, नीति और ईमानदारी की बातें कर रही है।

 

अशोक अग्रवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस जिस संगठन सृजन के नाम पर रायसुमारी व बैठके कर नए पदाधिकारी बनाने का दावा कर रही उसका पोल काग्रेस के कार्यकर्ता ही खोल रहे है।कांग्रेसी कार्यकर्ता दबी जुबान से बड़े नेताओं के दबाव में पदाधिकारी बनाये जाने का संदेह व्यक्त कर रहे है।

 

अशोक अग्रवाल ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि पहले अपने विधायकों की नीयत का सृजन कीजिए, फिर संगठन सृजन की बात कीजिए।

 

उन्होंने आगे कहा कि अब दिल्ली से कांग्रेस के बड़े नेता संगठन सृजन के नाम पर बैठकें लेने प्रदेशों में पहुँच रहे हैं,लेकिन जनता का सवाल है,कहीं ये भी तो सृजन के नाम पर अपने स्वार्थ सिद्ध कर, कांग्रेस को और गहराई में धकेलने का काम नहीं कर रहे?

 

अशोक अग्रवाल ने व्यंग्य किया कि कई गुटों में बटी,आपसी रंजिशों में उलझी कांग्रेस चाहे जितनी बैठकें और मंथन कर ले, संगठन का पुनर्जन्म असंभव है।जहाँ शीर्ष से लेकर कार्यकर्ता स्तर तक ईमानदारी का अभाव और स्वार्थ का बोलबाला हो,वहाँ संगठन नहीं,बिखराव ही होता है।अंत मे अशोक अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का यह अभियान जनता की नज़रों में खो चुकी विश्वसनीयता को वापस पाने का असफल प्रयास है।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles