Thursday, September 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

विकास विरोधी मानसिकता से नहीं उबर पा रही कांग्रेस:- अरुण धर दीवान

 

रायगढ़ :-कायाघाट में मेरिन ड्राइव के निर्माण हेतु बेजा कब्जा हटाए जाने के मामले कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण धर दीवान ने कहा कांग्रेस विकास विरोधी मानसिकता से नहीं उबर पा रही है। कांग्रेस को मुद्दा विहीन बताते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस पहले यह बताए कि वह गरीबों के मकान तोड़े जाने के बहाने से विकास का विरोध कर रही है। बेजा कब्जा हटाए जाने की वजह बताते हुए दीवान ने कहा नदी के समीप अतिक्रमण बढ़ने से आम जीवन को बाढ़ से खतरा उत्पन्न हो सकता है। बाढ़ के दिनों में केलो में पानी भरने से निकट की बस्तियों में पानी भरने का खतरा बना होता है साथ ही शहर में बढ़ते याता यात के दबाव को देखते हुए दोनों ओर के मेरिन ड्राइव की नेशनल हाईवे से जोड़ा जाना आवश्यक है इस हेतु एस ई सी एल द्वारा केलो चक्र पथ से एस ई सी एल मुख्यालय तक 44 करोड़ रुपए की लागत से मेरिन ड्राइव को डिवाइडर संगीत ऊंचा करने का टेंडर जारी किया जा चुका है। शनि मंदिर से कायाघाट तक मेरिन ड्राइव निर्माण हेतु 29 करोड़ स्वीकृत किए जा चुके है । वही वर्षा के दिनों में काया घाट रपटा डुबा रहता था जिससे यातायात पर दबाव बढ़ रहा था इसलिए 8 करोड़ 22 लाख की लागत से 12 मीटर चौड़ा पुल स्वीकृत किया गया है। काया घाट तक मेरिन ड्राइव निर्माण के बाद अगले चरण में इस मेरिन ड्राइव की राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़े जाने की योजना पर काम चल रहा है। बेजा कब्जा हटाए जाने के पहले विधिवत नोटिस जारी किया गया और स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं जनता की मांग कर मेरिन ड्राइव की चौड़ाई 30 मीटर से घटाकर 16 मीटर कर दी गई। इस निर्णय से प्रभावितों की संख्या 295 से घटकर 150 हो गई । साथ साथ प्रभावितों के विस्थापन हेतु आवास आबंटन की पूर्व में तैयारी कर ली गई। आवास आबंटन हेतु विस्थापितों को 3.5 लाख की लागत वाले मकानों में अपने हिस्से के 75 हजार रुपए चुकाने थे लेकिन गरीबों के सामने यह राशि चुकाएं जाने की समस्या थी इसलिए विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गरीबों के हित में निर्णय लेते हुए गरीबों के हिस्से के 75 हजार रूपये की राशि सी एस आर मद से चुकाएं जाने के निर्देश दिए है उनके ठोस निर्णय से टूट फूट से प्रभावित गरीब जनता में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है कि यह सरकार आवश्यक तोड़ फोड़ करती है तो इसके माकूल इंतजाम भी करती है। बेजा कब्जा धारी के मन से भय खत्म हुआ। गरीब बेजा कब्जा धारियों को अब बेजा कब्जाधारी के दंश से मुक्ति मिल सकेगी वे ऐसी जगह में मकान मालिक बनेंगे जहां पानी बिजली की समुचित व्यवस्था है। कब्जे धारियों को मकान मालिक बनाए जाने का साहस भाजपा सरकार में ही है। अरुण धर दीवान ने कहा बेजा कब्जा तोड़े जाने के साथ ही उनके घरेलू समान को उनके मकान में प्रशासनिक साधनों के जरिए भेजा जा रहा है वही उनके खाने पीने की समुचित व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है।

*कांग्रेस बताए क्या शहरवासियों को जाम से मुक्ति ना मिले*

अरुण धर दीवान ने कहा सी एस आर मद का दुरुपयोग करने वाली कांग्रेस स्पष्ट करे क्या वह नहीं चाहती कि शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिले। मेरिन ड्राइव के निर्माण से अप्रत्याशित रूप से शहर में यातायात का दबाव कम होगा

*विधायक ओपी की प्रशंसनीय मानवीय पहल*

गति के साथ प्रगति का संकल्प लेने वाले विधायक ओपी चौधरी ने विस्थापितों के निवास की समुचित व्यवस्था का राजधानी से जायजा लेते रहे वही गरीब विस्थापितों की आर्थिक समस्या को देखते हुए उनके हिस्से की चुकाई जाने वाली 75 हजार की राशि सी एस आर मद से दिए जाने की मानवीय पहल की साथ साथ विस्थापितों के घरेलू समान को नए आवास में निःशुल्क शिफ्ट कराए जाने की व्यवस्था कराई ।निगम प्रशासन को विस्थापितों के निःशुल्क भोजन की व्यवस्था हेतु भी निर्देश दिए गए

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles