रायगढ़। भाजपा पार्षद वार्ड नंबर 37 के रमेश द्वितीया के पुत्र के खिलाफ कोतरा रोड थाने में पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता तमनार की रहने वाली जो कुछ समय से कोसमपाली रायगढ़ में किराए के मकान में रह रही थी। जिसने लिखी शिकायत दी है कि आरोपी युवक लंबे समय से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। शादी की बात पीडि़ता द्वारा कहे जाने पर हमेशा ही टाल देता था।
थकहार कर पीडि़ता ने कोतरा रोड थाने में लिखित शिकायत दी है तथा आरोपी आतिश चौहान पर मामला दर्ज कर लिया गया है कोतरा रोड पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी के लिए घर पहुंची पहले से ही आरोपी फरार हुआ।