Thursday, August 28, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

विसा पावर प्लांट में लोहा चोरी का पर्दाफाश, भूपदेवपुर पुलिस ने पांच आरोपियों को भेजा जेल

 

रायगढ़, 26 अगस्त- भूपदेवपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विसा पावर प्लांट से लोहा चोरी करने पहुंचे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है । आरोपियों के कब्जे से एक हाईड्रा वाहन, एक माजदा वाहन और करीब चार टन लोहा जब्त किया गया है।

मामला 25 अगस्त का है जब थाना प्रभारी भूपदेवपुर उप निरीक्षक संजय नाग को सूचना मिली कि ग्राम देवरी स्थित विसा पावर प्लांट में कुछ लोग वाहन लेकर चोरी करने पहुंचे हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो प्लांट के सुरक्षागार्ड सुपरवाईजर ने बताया कि आरोपी वाहन में लोहे की चादर लोड कर रहे थे। घेराबंदी में दो लोगों को पकड़ा गया जिन्होंने अपना नाम गोपीशंकर साहू और शुभम कर बताया, वहीं उनके साथी प्रमोद कुमार कौशिक और माजदा वाहन चालक इमरान मौके से भाग जाने की जानकारी मिली।

सुपरवाइजर शंकर लाल उरांव की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 111/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की। आरोपी शुभम कर के बयान पर माजदा वाहन (क्रमांक CG 04 PW 3503) से करीब तीन टन लोहा, जिसकी कीमत 75 हजार रुपये है, जब्त किया गया। वहीं आरोपी गोपीशंकर साहू से हाईड्रा वाहन (क्रमांक CG 11 BF 0535) जब्त हुआ और उसके मालिक भोलेश्याम साहू को भी हिरासत में लिया गया।

इसी दौरान सुपरवाइजर ने ग्राम डूमरपाली निवासी रविशंकर साहू और मुकेश साहू पर भी पावर प्लांट से लोहा चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 112/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस दर्ज कर दबिश दी और दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया और उनके घर से करीब एक टन लोहा चादर, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये है, जब्त की गई।

 

*दोनों अपराध में गिरफ्तार आरोपी* –

 

(1) शुभम कर पिता स्व. श्री गौतम कर उम्र 32 वर्ष साकिन जगमल चौक वार्ड क्रमांक 38 बिलासपुर थाना कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)

(2) गोपीशंकर साहु पिता श्री घनश्याम साहु उम्र 29 वर्ष साकिन संजयग्राम गाड़ामोड़ थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा (छ.ग)

(3) भोलेश्याम साहु पिता श्री सीताराम साहु उम्र 29 वर्ष साकिन ग्राम कोटेतरा थाना जैजेपुर जिला सक्ती (छ.ग)

(4) रविशंकर साहू पिता स्व० कन्हैयालाल साहू उम्र 48 वर्ष ग्राम डूमरपाली

(5) मुकेश कुमार साहू पिता स्व० शत्रुधन साहू उम्र 32 वर्ष ग्राम डूमरपाली

 

पांचों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी प्रमोद कौशिक और इमरान की तलाश जारी है।

 

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्रवाई थाना प्रभारी संजय नाग और एएसआई राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रदीप गहलोत, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, कोमल तिवारी, प्रदीप तिवारी, बोधराम सिदार के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने साफ कहा है कि औद्योगिक क्षेत्रों में चोरी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles