Thursday, August 28, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

संस्कार की पूर्व छात्रा बनी कंपनी सेक्रेटरी, आशी बग्गा को मिली सफलता

 

रायगढ़। जिले की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ कैरियर के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रही है। स्कूल की पूर्व छात्रा आशी बग्गा ने कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा में सफलता पाई है। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि आशी बग्गा शहर के प्रसिद्ध होटल पंजाब होटल के पूर्व संचालक एवं एलाआईसी अभिकर्ता स्व. योगेन्द्र सिंह खनूजा एवं श्रीमती अजीत खनूजा की नाती तथा नगर निगम पीलीभीत के कार्यपालक अभियंता हरमिक सिंह बग्गा एवं मनप्रीत कौर बग्गा की सुपुत्री हैं। आशी ने कई वर्ष रायगढ़ में रहकर संस्कार पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की। उच्च शिक्षा उत्तरप्रदेश से प्राप्त की। रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के द्वारा जून 2025 सत्र के सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम के परीणाम पिछले दिनों घोषित किये गए। जिसमें आशी बग्गा ने मेरिट में आकर शानदार सफलता पाई। आशी बग्गा प्रारंभ से ही मेघावी छात्रा रही। आशी की सफलता पर प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा सहित सभी स्टॉफ ने प्रसन्नता जाहिर की है।

मनप्रीत कौर माता – आशी बग्गा

आशी की सफलता पर संस्कार पब्लिक स्कूल को धन्यवाद देती हूं। विशेष कर स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा जी को जिनके मोटिवेशन से आशी को जीवन में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिली। आशी के पिता हरमिक का भी बहुत योगदान रहा। मैं बहुत खुश हूं कि संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों के कैरियर एवं व्यक्तिव विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जिसके कारण मेरी बेटी आशी भी सफल हुई।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles