Monday, September 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अदाणी विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन

 

अम्बिकापुर: अदाणी विद्या मंदिर, साल्ही में पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षक समुदाय को शिक्षा में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करना था।

 

कार्यक्रम का आयोजन अदाणी फाउंडेशन टीम द्वारा किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लिया। दोपहर दो बजे से चार बजे तक चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी नृत्य, आधुनिक नृत्य और समूह गान प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

 

समारोह का मुख्य आकर्षण सम्मान समारोह रहा, जिसमें 40 शासकीय विद्यालयों, अदाणी विद्या मंदिर, तथा ‘उत्थान’ परियोजना से जुड़े 120 से अधिक शिक्षकों को उनके समर्पण और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए स्मृति चिन्ह और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। ‘उत्थान’ परियोजना के अंतर्गत कार्यरत स्नातक शिक्षक, आदिवासी विद्यार्थियों को पुनरावृत्ति कक्षाएँ और जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी में सहयोग किया जा रहा है।

 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में श्री नरेंद्र अंबास्त, प्राचार्य, उच्च. मा. विद्यालय डांडगांव; श्री भारत सिंह, प्रधानाध्यापक, शासकीय मिडिल स्कूल बासेन; श्री शोभित दास, प्रधानाध्यापक, मिडिल स्कूल चकेरी; तथा अदाणी विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री आशिष पांडे उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और बताया कि इन प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

 

समारोह का समापन मुख्य अतिथि क्लस्टर प्रमुख तथा क्लस्टर एचआर प्रमुख के प्रेरणादायक वक्तव्यों के साथ हुआ। उन्होंने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया और विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत शासकीय शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि अदाणी फाउंडेशन और शासकीय विद्यालयों के बीच की साझेदारी क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में एक मजबूत आधार बन रही है।

 

विशेष रूप से, मध्याह्न भोजन सेवा में सहयोगी महिला सहकारी समिति की सदस्यों को भी उनके योगदान के लिए उपहार देकर सम्मानित किया गया।

 

इस आयोजन को सफल बनाने में ब्लॉक शिक्षा विभाग का सहयोग रहा।

 

आरआरवीयूएनएल की सीएसआर इकाई अदाणी फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में ढांचागत विकास की श्रृंखला में खदान के पास के 14 गाँवों की बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों में मरम्मत तथा बाला पेंटिंग, अतिरिक्त कक्षाओं एवं पक्के शौचालयों का निर्माण, गाँव में सड़क निर्माण एवं यात्री प्रतीक्षालयों की मरम्मत तथा सौंदर्यीकरण जैसे कार्य किए गए हैं।

 

साथ ही पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए 16.60 लाख से अधिक पेड़, खनन की हुई जमीन में रोपित किए गए हैं।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles