Thursday, September 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

44 करोड़ से बनेगा केलो पुल से एसईसीएल मुख्यालय तक मेरिन ड्राइव….निविदा जारी, विधायक ओपी चौधरी का प्रयास रंग लाया

 

रायगढ़। केलो पुल चक्रपथ से एसईसीएल मुख्यालय तक 1200 मीटर तक मेरिन ड्राइव के लिए 44 करोड़ की निविदा एसईसीएल द्वारा जारी कर दी गई है। विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रयासों से शहर विकास के लिए बड़ा कदम साबित होगा। विदित हो कि शहर के मध्य बहने वाली केलो के दोनो ओर निर्मित चक्रपथ के अब दिन बहुरेंगे। चक्रपथ के एक ओर नालन्दा परिसर का निर्माण तेजी से जारी है वही दूसरी ओर कैफेटेरिया का निर्माण होगा इस कार्य हेतु राशि एसईसीएल द्वारा दी गई है। नालंदा परिसर के निर्मित होते ही चक्र पथ के दोनों ओर आवाजाही बढ़ेगी। इसके लिए समय रहते विधायक ने चुनाव जीतने के साथ ही खाका तैयार कर लिया। नालंदा परिसर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होते ही केलो चक्र पथ से एसईसीएल मुख्यालय तक डूब क्षेत्र में आने वाले चक्र पथ का निर्माण एवं शनि मंदिर से काया घाट तक 29 करोड़ की लागत से नए मेरिन ड्राइव के निर्माण की योजना पर काम शुरू कर दिया गया था वही वर्षा के दिनों में काया घाट पुलिया डूब जाती थी लेकिन विधायक ओपी के प्रयासों से 8 करोड़ 22 लाख की लागत से 12 मीटर चौड़ी पुलिया स्वीकृत की जा चुकी है।इसमें नदी के दोनों किनारों पर रिटेनिंग वॉल और सीवर कनेक्शन सडक़, नाली, अंडरग्राउंड सीवर, निर्माण कार्य शामिल है।
वर्तमान में एसईसीएल द्वारा 44 करोड़ के जारी टेंडर में 1200 मीटर तक दोनों ओर डिवाइडर के साथ सडक़ निर्माण, प्लांटेशन, सुसज्जित लाइटिंग का प्रावधान किया गया है। काया घाट पुलिया में बड़े पुल के निर्माण एवं केलो चक्रपथ से एसईसीएल मुख्यालय तक सडक़ निर्माण से पानी भराव से मुक्ति मिल सकेगी। इसके निर्माण के साथ साथ जूटमिल से लेकर सुभाष चौक के मध्य ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिल सकेगी।
जनता की सुविधा के लिए लगातार जारी रहेंगे विकास कार्य- ओपी
वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने एसईसीएल द्वारा 44 करोड़ के जारी टेंडर पर कहा जनता की मूलभूत आवश्यकता हेतु लगातार विकास काम जारी रहेंगे। वर्षा के दिनों में आमजन को होने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी।इसके पूर्व 8.22 लाख की पुलिया हेतु स्वीकृति दी जा चुकी है।
नजर आ रही है गति के सांथ प्रगति
वित्त मंत्री ओपी ने बजट पेश करने के दौरान गति के साथ प्रगति को प्रमुखता से रखा उनकी मंशा अनुरूप प्रशासनिक अमला गति के साथ प्रगति में जोरो से जुटा हुआ है। विकास कार्यों की गति इसी तरह बनी रहेगी। विधायक ओपी की यह प्राथमिकता है कि जनता की सुविधा और शहर की संरचनात्मक मजबूत हो।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles