Monday, September 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अहमदाबाद में विमान हादसे पर सीएम साय, नेता प्रतिपक्ष महंत ने जताया दुख

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश

रायुपर। गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ है, जिसमें सैकड़ों यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही है. इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की खबर अत्यंत हृदयविदारक है. इस भीषण दुर्घटना में मृत यात्रियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के दुख में सहभागी हूं।

रायपुर अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर नेताप्रतिपक्ष चरण दास महंत ने भी दुख जताया है. उन्होंने फ़ेसबुक पर पोस्ट कर लिखा, अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश होने की खबर बेहद चिंता जनक है. बड़ी संख्या में यात्रियों के सवार होने और रिहायशी क्षेत्र में प्लेन के गिरने से और भयावह दुर्घटना की आशंका है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी यात्री सकुशल हो. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

बता दें कि अहमदाबाद में एअर इंडिया (air india plane crash) का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है. इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) समेत 242 पैसेंजर सवार थे. अहमदाबाद से लंदन जा रहे फ्लाइट में सवार 242 पैसेंजर में से ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7 और कनाडा के 3 यात्री शामिल थे. शेष भारतीय थे. इस हादसे में 100 से ज्यादा यात्रियों के मरने की आशंका है. एनडीआएफ और एसडीआरएफ का रेस्क्यू जारी है. यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा जा रहा है.

 

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles