रायगढ़।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव में एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है. एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर उनके शवों को घर की बाड़ी में दफना दिया गया. गुरुवार सुबह घर से तेज बदबू आने की शिकायत पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद यह सनसनीखेज मामला उजागर हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किए.
मृतकों की पहचान बुधराम उरांव (40), उनकी पत्नी सौहद्रा उरांव (35), बेटा अरविंद उरांव (12) और बेटी शिवांगी उरांव (7) के रूप में हुई है. रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि हत्या लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी से की गई. घर के अंदर खून के छींटे और बाड़ी में गोबर के नीचे दफनाए गए शव मिले. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.