रायगढ़। एनएच से लगे जोरापाली मुआवजे घोटाले में संबंधित पटवारी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। आरोप है कि पंचायत की जमीन पर हेराफेरी कर उसने शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। इस बीच खबर है कि गांव के कुछ लोगों के पास पुराना नक्शा सुरक्षित है, जिसके आधार पर इस महाघोटाले व भ्रष्टाचार की पोल खोलने का दावा किया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो रायगढ़ शहर से लगे जोरापाली ग्राम पंचायत से राष्ट्रीय राज मार्ग गुजरा है। इस ग्राम पंचायत में जमीन की हेराफेरी करके शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाने में एक पटवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कुछ जानकारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जोरापाली में कई ऐसे लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग का मुआवजा मिला है जो वास्तव में उसके हकदार ही नहीं थे, लेकिन पटवारी के द्वारा किए गए हेरफेर के कारण ही ऐसे लोगों को करोड़ों का मुआवजा मिला है। अगर इसकी बारीकी से जांच की जाए, तो भ्रष्टाचार के इस पूरे खेल का खुलासा हो जाएगा। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि इस क्षेत्र के पुराने नक्शे को गायब करने में भी इसी पटवारी का हाथ है और उसने पूरी सुनियोजित ढंग से इस महाघोटाले को अंजाम देने के उद्देश्य से कुछ सफेदफोश से मिलकर इस पूरे खेल को अंजाम दिया गया है। इस मामले में कुछ बड़े नेताओं के हाथ होने की बात भी की जा रही है। इन लोगों ने ऐसा खेल खेला था कि मामले का खुलासा कभी हो ही न सके, लेकिन इसी अति आत्मविश्वास में कुछ लोचा हो गया। सूत्रों का कहना है कि शायद उन्हें यह एहसास नहीं था कि जोरापाली का पुराना नक्शा आज भी कुछ लोगों के पास सुरक्षित है।



