टी-20 के पहले ही मैच में बड़ा उलट फेर, आरसीटी कप में पाली फाईटर व एबीपीएस राफेल जीती
रायगढ़। आरसीटी कप के पहले मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जिसमें विजेता मानी जा रही ट्रीनीटी स्टार को पाली फाईटर ने 7 विकेट से हरा दिया। दूसरे मैच में एबीपीएस राफेल ने 6 विकेट से आसान जीत दर्ज करते हुए काईजर रॉयल्स को पराजित किया। आयोजन समिति के सदस्य रामचन्द्र शर्मा व विनय साहू, प्रशांत शर्मा ने बताया कि पहले मैच में ट्रीनीटी स्टार ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार 176 रन बनाये जिसमे संजय सिकदर के 35 गेदों में 60, चिराग के 35, व गगन के 20 रन शामिल है। इसके जवाब में पाली फाईटर ने जोरदार मुकाबला करते हुए 176 रन के स्कोर को बनाने में सफलता पाई। इसके आसिफ के 45, सचिन के 49 नाबाद व विकास के 34 रन मात्र 11 गेदों में शामिल है।
दूसरे मैच में काईजर रॉयल्स केवल 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमे मोहसिन के 34 रन शामिल है। इसके जवाब मे एबीपीएस राफेल की शुरूआत भी बहुत अच्छी नहीं रही। उनके तीन विकेट जल्द गिर गये लेकिन चंद्रेश के 20 नाबाद रन और राजा गोरख के 16 रन के साथ अतिरिक्त 27 रन के बदौलत एबीपीएस ने विजय हासिल की। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच आसिफ व दूसरे मैच के सक्षम चौबे रहे। मैच के अम्पायर विशाल सिंघानिया, प्यूश साहू व महेश वर्मा रहे। जबकि दीपक साहू व राहुल नायक स्कोरर थे। कल का पहला मैच संस्कार स्काई और एआरसी के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच रायगढ़ राइजिंग और वैदिक राइडर्स के बीच खेला जाएगा।