आत्महत्या मामले में पुलिस अधीक्षक ने कोतरारोड थाने के एक एएसआई को किया सस्पेंड, पीड़ित परिजनों ने एसपी से की थी शिकायत
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आत्महत्या के मामले में तत्परता दिखाते हुए मामले से संबंधित एएसआई को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि कोतरा रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार चंद्रा और कांग्रेसी नेता द्वारा उनके पुत्र को एक मामले में प्रताड़ना दी गई। जिसके बाद व्यथित होकर उनके पुत्र ने आत्महत्या कर ली। उनके पुत्र ने मरते-मरते दीवाल पर उनका नाम तक लिखा था।
इस मामले में परिजन अपनी अंतिम आस लिए हुए रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे थे। मामले की संवेदनशीलता गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं इसके साथ ही उन्होंने संबंधित एएसआई अर्जुन कुमार चंद्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा कोतरा थाना टीआई को मामले में आईपीसी की धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश भी दिया है। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी। इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाए जाएगा ! आपको बता दें कि इस मामले में एक कांग्रेसी नेता का भी नाम सामने आया है। मृतक ने मरने से पहले दीवाल पर उस कांग्रेसी नेता का भी नाम लिखा था।