घरघोड़ा प्रभारी रंजीत गुप्ता ने 22.5 लीटर महुआ शराब जप्त कर नानदाऊ उरांव को जेल डाला
रायगढ़। कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी टीम का अभियान जारी है..
आज दिनांक 20-10- 2021 को आबकारी घरघोड़ा प्रभारी श्री रंजीत गुप्ता को शाम को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम बरभाठा उराँव पारा निवासी नानदाऊ उरांव अपने घर से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रही है.. मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर आबकारी उप निरीक्षक रंजीत गुप्ता द्वारा एक छदम क्रेता से ₹100 का महुआ शराब खरीदी कराया गया.. खरीदी होने के पश्चात नान दाऊ उरांव के घर दबिश दी गई..घर की तलाशी में 22 लीटर महुआ शराब एवं 5 डब्बे में महुआ लाहन बरामद किया गया.. महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।। 22.5 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) 34(2) एवं 59( क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में देर शाम पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।।
उक्त कार्यवाही घरघोड़ा प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई..हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक रघुनाथ पैकरा पैत्रुस मिंज, प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक कन्हैया साहू, निर्मल साव अजय कशेर, धर्मेंद्र साहू एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का एवं सरोज कँवर शामिल रहे।।