Monday, December 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भाजपा कार्यालय में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 

रायगढ़-इसी माह के 21 तारीख को अंतराष्ट्रीय योग दिवस है।योग को जन जन तक पहुंचाने एवं इसकी महत्ता को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने के महान उद्देश्य को लेकर अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की गई थी।भाजपा द्वारा प्रत्येक वर्ष योग दिवस के पूर्व इस संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाती आई है।

 

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी और भाजपा सरकार के शानदार 11 वर्ष पूर्ण होने पर संकल्प से सिद्धि की यात्रा चल रही है।

योग प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 18/06/25 बुधवार से 20/06/25 शुक्रवार तक समय सुबह 7 बजे से 8 तक विशेष प्रशिक्षित शिक्षक देवनारायण जी, गीतांजलि पटनायक जी, श्रेया अग्रवाल जी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 

आज प्रथम दिवस इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष अरुणधर दीवान,जिला महामंत्री सतीशचंद्र बेहरा,योग दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक सनत नायक, महापौर श्री जीवर्धन चौहान , सभापति श्री डिग्रीलाल , जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमति शोभा शर्मा,अशोक यादव , नेहा देवांगन, अन्नू सारथी,ज्ञानेश्वर सिंह गौतम,अनुपम पाल ,दिबेश सोलंकी , मंजू लता नायक , श्रवण अग्रवाल , संतोष साहू, नवल बेहरा, विजय प्रताप सिंह, लक्की लल्ला देवांगन,भारती सारथी ,विकाश केशरवानी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारीओं,जनप्रतिनिधिओं एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles