Saturday, September 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बेजा कब्जाधारी गरीब बने पक्के मकानों के मालिक- पूनम सोलंकी … कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जवाब दे क्या वे चाहते है कि नदी किनारे अवैध कब्जा बढ़े, साहस हो तो दीपक बैज विकास के पांच काम बताए

 

रायगढ़। वार्ड नंबर 18 की पार्षद पूर्व नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर ओछी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा पांच सालो तक कांग्रेस की सरकार में मंत्री विधायक महापौर कांग्रेस के रहे लेकिन विकास के पांच काम नहीं करवा पाए दीपक बैज जी रायगढ़ की जनता को विकास के पांच काम तो गिनाए। भाजपा नेत्री पूनम सोलंकी ने कहा आजादी के बाद पांच दशकों तक देश एवं राज्यों की सत्ता में काबिज कांग्रेस गरीबों को पक्का मकान शौचालय तक नहीं दे पाई विधायक ओपी चौधरी विकास की राजनीति के जरिए गरीबों के जीवन में बदलाव लाना चाहते है।विकास के साथ साथ नवनिर्माण से प्रभावित अवैध कब्जा धारियों को बड़ी कालोनियों में मौजूद पक्के मकान में विस्थापित करने वाले लोकप्रिय विधायक ओपी चौधरी से कांग्रेस विद्वेष रखती है और विकास की राजनीति में बाधा उत्पन्न करना चाहती है।छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब अवैध बेजा कब्जा धारियों की भावना को समझते हुए उन्हें पक्के मकान में मकान मालिक बनाकर सम्मान पूर्वक बसाया गया । अब उन्हें बेजा कब्जा धारी के दंश से मुक्ति मिलेगी और एक गरीब सम्मान का जीवन जी सकेगा। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को यह स्थिति भी स्पष्ट करनी चाहिए क्या वे चाहते है नदी किनारे अवैध रूप से रहने वाले लोगों को पक्के मकान का मालिक नहीं बनाया जाना चाहिए । पक्के मकान में स्थानांतरण एक जनहित का निर्णय है और रायगढ़ की जनता दोनों हाथों से विधायक ओपी चौधरी को आशीर्वाद देकर विकास की राजनीति का स्वागत कर रही है। कांग्रेस की मानसिकता विकास के आड़े आ रही है।विधान सभा जितने के बाद नगर निगम में कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र का स्मरण कराते हुए पूनम सोलंकी ने पूछा मल्टीलेवल पार्किंग का वादा किया गया था

लेकिन कांग्रेस नहीं बना पाई।

संजय कॉम्प्लेक्स को व्यवस्थित करने का वादा करने वाली कांग्रेस 15 करोड स्वीकृत होने के बाद भी यह कार्य नहीं करा पाई और विकास मूलक सोच के एवं इच्छा शक्ति के अभाव से राशि स्वीकृत होने के बावजूद कार्य नहीं करा पाई और यह राशि वापस हो गई। ट्रांसपोर्ट नगर को व्यवस्थित किए जाने का वादा भी शहर सरकार भूल बैठी इस कार्य को करने का नैतिक साहस कांग्रेस में नहीं था।

कामकाजी महिला हॉस्टल के निर्माण का वादा करने वाली कांग्रेस पांच सालो में स्थल का चयन तक नहीं कर पाई और इस प्रोजेक्ट के निर्माण की नींव नहीं रखी जा सकी। हमर लैब योजना के तहत गरीब परिवार से जुड़े लोगों के सभी प्रकार की जांच हेतु नि:शुल्क टेस्ट यूनिट की स्थापना के लिए जमीन नहीं खोज पाने वाली कांग्रेस गरीबों की आड़ में विकास का विरोध कर रही है। रायगढ़ की जनता कांग्रेस को नकार चुकी है और विकास की राजनीति करने वाले ओपी चौधरी पर बार बार विश्वास व्यक्त कर रही है। सामुदायिक भवनों के निर्माण की घोषणा भी सरकार भूल गई। शहरों के अंदर सडक़ो की दुर्दशा आम जनता नहीं भूली है घरघोड़ा तक आए दिन जाम और बदहाल सडक़ आम जनता के लिए डरावनी साबित हो रही थी विधायक बनते ही ओपी चौधरी ने घरघोड़ा तक सडक़ो का चौड़ीकरण किया । शहर क्षेत्र की सभी सडक़ो का डामरीकरण कर गड्ढों से मुक्त किया गया। दीपक बैज जी को रायगढ़ की जनता को जवाब देना चाहिए और विधायक ओपी चौधरी के विकास की राजनीति से हो रहे बदलाव को भी देखना चाहिए ।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles