Saturday, September 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा सीईई की तारीख घोषित…30 जून से 04 जुलाई और 07 जुलाई से 10 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा

 

रायगढ़, 16 जून 2025/ सेना भर्ती के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम की तारीख सेना द्वारा घोषित कर दी गई है। विभिन्न श्रेणियों के लिये ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 30 जून 2025 से 04 जुलाई 2025 और 07 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025 को निर्धारित 5 केन्द्रों बिलासपुर, रायपुर, भिलाई (दुर्ग), दुर्ग और जगदलपुर में आयोजित की जायगी। प्रत्येक दिन ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 3 शिफ्ट में आयोजित की जायगी। अग्निवीर क्लर्क/ एस.के.टी में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) सेंटर पर लिया जायेगा, इसलिए अग्निवीर क्लर्क/एस.के.टी.के दो प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। 16 जून 2025 से उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarm.nic.in पर अपलोड कर दिये जायेंगे।

*छत्तीसगढ़ में बनाए गए ऑनलाइन परीक्षा (सीईई)के लिए केन्द्र*

बिलासपुर में चौकसी इंजीनियरिंग कॉलेज, मस्तुरी रोड लाल खदान बिलासपुर 495004 एवं डॉ.सी. वी.रमन यूनिवर्सिटी, करगी रोड, कोटा, बिलासपुर-495113 शामिल है। इसी तरह रायपुर में आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड सरोना, पर्थिवी प्रोविंस, कोमेर्सिअल काम्प्लेक्स संत रविदास वार्ड न. 70 सरोना रायपुर सी.जी.रायपुर छ.ग.492099, भिलाई (दुर्ग) में आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड, सिर्साकला भिलाई-3 ग्राउंड, सेकेण्ड एवं थर्ड फ्लोर, पर्थिवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग-मैनेजमेंट, सिर्सकला, भिलाई नगर, छ.ग. 490021, दुर्ग में छत्रपति शिवाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, शिवाजी नगर, बालोद रोड, दुर्ग छ.ग.491001 एवं जगदलपुर में गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर, धरमपुरा जगदलपुर, जिला-बस्तर छ.ग.494001 है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वे एडमिट कार्ड पर दिए गये सभी निर्देशों का पालन करे और समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। उम्मीदवार किसी भी स्पष्टीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक, सेना भर्ती कार्यालय नया रायपुर के टेलीफोन नम्बर 0771-2965212, 2965214 पर संपर्क कर सकते है। भारतीय सेना में चयन पारदर्शी है और केवल योग्यता के आधार पर चयन होता है। उम्मीदवारों को दलालों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles