संस्कार स्कूल के विद्यार्थी की एक और गौरवशाली उपलब्धि… ईशान पटेल का हुआ अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक कंपनी में चयन
रायगढ़। प्राची विहार, रायगढ़ निवासी डॉक्टर मनोहर पटेल प्राध्यापक राजनीति शास्त्र एवं श्रीमती शकुंतला देवी के सुपुत्र ईशान पटेल कैंपस के माध्यम से दिल्ली स्थित अंतर्राष्ट्रीय लॉजिस्टिक कंपनी “एक्सप्रेसबीस” में एक्सक्यूटिव के पद पर चयनित किए गए हैं। उन्होंने अपनी हायर सेकेंडरी की पढ़ाई संस्कार स्कूल रायगढ़ से सत्र 2014=15 में गणित विषय से उत्तीर्ण की थी तत्पश्चात दिशा कॉलेज रायपुर से बीबीए के विद्यार्थी के रूप में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और वर्तमान में वे एमआईटी पुणे महाराष्ट्र में एमबीए अंतिम सेमेस्टर के छात्र के रूप मैं अध्ययनरत् है। एक्सप्रेसबीस कंपनी के द्वारा इस महामारी के दौर में एमआईटी पुणे के माध्यम से ऑनलाइन कैंपस का आयोजन किया गया था और घर से ही उन्होंने इसमें सम्मिलित होकर सफलता हासिल की है। फिलहाल उन्हें 6 माह परिवीक्षा अवधि पर रखा जाएगा तत्पश्चात सीनियर एक्सक्यूटिव के रूप में उनकी पदस्थापना कर यथोचित दायित्व प्रदान किया जाएगा।इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए अनेक गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक बंधुओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।
*पिता, मनोहर पटेल*
*वर्सन*
मुझे अपने बेटे के चयन पर बहुत प्रसन्नता हुई है, मै संस्कार पब्लिक के प्रबंधन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्युकी उसके अंदर ज्ञान और आत्मविश्वास का अंकुर वहीं पनपा था, वहां के व्यक्तिव विकास कार्यक्रम शानदार होते हैं जो बच्चों को ऊंचाई पर जाने की प्रेरणा देते हैं।
*रामचंद्र शर्मा*
*मार्गदर्शक संस्कार पब्लिक स्कूल*
*वर्सन*
मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है ईशांत पटेल के चयन पर, पूरे परिवार को बधाई और शुभकामनाएं, संस्कार स्कूल तो केवल माध्यम है बच्चों के कैरियर को बनाने में, हम आगे भी कैरियर ओरिएंटेड शिक्षा देते रहेंगे।
*ईशांत पटेल*
*सफल विद्यार्थी*
मैं बहुत खुश हूं, यही कहना चाहता हूं कि मेरे माता पिता के साथ साथ संस्कार पब्लिक स्कूल के रामचंद्र शर्मा सर और सभी शिक्षको का आशीर्वाद मिला, उनके द्वारा दिए गए मोटिवेशन से बहुत आत्मविश्वास बढ़ा जिसने मुझे ऊंचाई पर पहुंचाया है। सभी गुरुजन और मुझे सहयोग करने वाले साथियों को धन्यवाद