Friday, September 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पिता की हत्या करने वाला बेटा और साक्ष्य छिपाने वाली बहू गिरफ्तार

 

रायगढ़, 15 जून 2025* — लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपने ही पिता की लकड़ी की फाली से सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को हत्या तथा उसकी पत्नी को भी साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

घटना 12 जून 2025 की शाम की है, जब ग्राम मेढरमाल निवासी धनसिंह यादव (उम्र 70 वर्ष) का अपने बेटे हरिराम यादव (उम्र 40 वर्ष) के साथ विवाद हो गया। मृतक ने अपने नाम पर स्वीकृत आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकान के काम में सहयोग करने के लिए बेटे को कहा था। इस बात पर गुस्से में आकर हरिराम ने अपने पिता से झगड़ा विवाद कर लकड़ी की फाली से पिता के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। खून बहने की स्थिति में घायल को सीएचसी लैलूंगा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर उप निरीक्षक इगेश्वर यादव प्रभारी थाना लैलूंगा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस ने पहले मर्ग क्रमांक 70/2025 धारा 194 BNSS दर्ज किया। जांच के दौरान जब यह बात सामने आई कि मृतक को बेटे ने गंभीर चोट पहुंचाई थी, जिससे उसकी मौत हुई। आरोपी हरिराम यादव के खिलाफ 13 जून को अपराध क्रमांक 168/2025 धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस जांच में यह भी पाया गया कि घटना की चश्मदीद होने के बावजूद आरोपी की पत्नी फुलकुंवर यादव (उम्र 30 वर्ष) ने जानबूझकर घटना की जानकारी छिपाई और साक्ष्य को छिपाने का प्रयास किया। प्रकरण में धारा 239 BNS बढ़ाई गई है।

थाना लैलूंगा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है और पुलिस इसे घरेलू विवाद से उपजे गंभीर अपराध के रूप में देखते हुए गहराई से जांच कर रही है।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles