जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष ने किसान हस्ताक्षार अभियान के संबंध मे ब्लाकों मे किये बै
रायगढ़। केन्द्र सरकार के तीनोजिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष ने किसान हस्ताक्षार अभियान के संबंध मे ब्लाकों मे किये बैठक किसान बिलो के विरोध मे कांग्रेस के द्वारा प्रदेश स्तर पर 2 अक्टूबर से 31 तक बुथ स्तर पर किसान हस्ताक्षार अभियान चलाया जा रहा है जिसमे जिला कांग्रेस के द्वारा ब्लाक मे प्रभारी भी नियुक्त किया गया है ।
इसी तारतम्य मे जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने जिले के धर्मजयगढ और लैलूगा मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जनपद सदस्य पार्षद के साथ बैठक लेकर हस्ताक्षर अभियान की जानकारी ली दौरे मे उनके साथ प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा साथ रहे।
धरमजयगढ मे पदाधिकारी एव जनप्रतिनीधी की बैठक लेते हुये अध्यक्ष ने कहा कि ये सुनिश्चित करे कि अधिक से संख्या मे किसानों का हस्ताक्षर हो इसके लिये जरुरी है कि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दी जाये वहा उपस्थित युसुफ छाया ऋतुराज ठाकुर रमेश अग्रवाल पुनीत राठिया महेश जेठवानी अन्य पदाधिकारीयो से शासन की योजनाओं के क्रिन्यावन पर भी चर्चा हुई ।
लैलुगा मे उपस्थित संगठन के पदाधिकारी ने गर्मजोशी से जिला अध्यक्ष और प्रभारी महामंत्री का स्वागत किया ठंडा राम बेहरा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा कांग्रेस का गमछा पहनाया गया एव मनोज जायसवाल जितेन्द्र ठाकुर ममता साहु नेतराम शोकी खान राज पटेल शंकर लाल एव अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्च देकर स्वागत किया लैलूगा के रेस्ट हाऊस दो घंटे तक चली बैठक मे जिला अध्यक्ष प्रत्येक सेक्टर मे चल रहे है अभियान की जानकारी लिये साथ ही कहा कि संगठन के सभी कार्य मे लैलूगा ब्लाक के कार्यकर्ताओ की बहुत उत्साह से हिस्सेदारी रहती है इस बार भी इस अभियान मे यंहा उम्मीद से ज्यादा सफलता मिलेगी ये तीनों बिल केन्द्र सरकार की किसान विरोधी छवि दिखाता है इससे साबित होता है कि किसान मजदूर की एकमात्र हितैषी काग्रेस पार्टी ही है ।
बैठक के बाद जिला अध्यक्ष प्रभारी महामंत्री एव ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओमसागर पटेल के निवास जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी