Friday, September 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

विस्थापितों को सीएसआर मद से राशि देने विधायक ओपी ने दिए निर्देश….प्रभावित हर घर के वयस्क को आवास का लाभ दिए जाने की विधायक ओपी की सार्थक पहल

 

रायगढ़। कायाघाट में निर्मित होने वाले मेरिन ड्राइव से प्रभावित होने वाले गरीब विस्थापितों द्वारा आवास हेतु दी जाने वाली राशि सी एस आर मद के तहत स्वीकृत किए जाने के निर्देश विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिए है। साथ ही तोड़ फोड़ से प्रभावित हर घर के वयस्क को आवास का लाभ दिए जाने विधायक ओपी की पहल को सार्थक माना जा रहा है।

गरीबों के हित में विधायक ओपी चौधरी का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। विदित हो नदी किनारे बसे लोगों को बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए भी समय रहते विस्थापन आवश्यक माना जा रहा है। काया घाट में तोड़ फोड़ से प्रभावित विस्थापितों हेतु आवास दिए जाने का प्रावधान है। आवास हेतु प्रभावितों को अपने मकान के लिए 75 हजार रूपये देना है। विधायक ओपी चौधरी ने गरीबों की समस्याओं को देखते हुए यह राशि सी एस आर मद से दिए जाने के जानकारी दी है। तोड़ से 100 प्रभावितों हेतु कुल 75 लाख की राशि सी एस आर मद से दी जाएगी। गरीब विस्थापितों के हित में बड़ा कदम माना जा रहा है।

शहर में बढ़ते यातायात के दवाब को कम करने के लिए भी इस मेरिन ड्राइव निर्माण आवश्यक माना जा रहा है भविष्य में दोनों ओर के मेरिन ड्राइव राष्ट्रीय राजमार्ग के जोड़े जाएंगे। प्रथम चरण में एस ई सी एल ने केलो चक्र पथ से एस ई सी एल मुख्यालय तक डिवाइडर के साथ सडक़ की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी साथ ही ग्रीन प्लांटेशन एवं लाइटिंग की जाएगी इस हेतु एस ई सी एल द्वारा 44 करोड़ का टेंडर जारी हो चुका है। वही 29 करोड़ की लागत से शनि मंदिर के कायाघाट तक मेरिन ड्राइव का निर्माण शुरू किया जा रहा अगले चरण में इसे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा जिससे शहर के अंदर यातायात का दबाव कम किया जा सकेगा वही कायाघाट का क्षेत्र में डूब में रहने वाले रपटा पुलिया की जगह 12 मीटर चौड़ा 8 करोड़ 22 लाख की लागत से नए पुल का प्रावधान किया जा चुका है। तोड़ फोड़ से प्रभावित होने वाले विस्थापितों के हित में विधायक द्वारा सी एस आर मद से स्वीकृत राशि के कदम को सराहनीय माना जा रहा है।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles