Thursday, September 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

छाल पुलिस की दबिश में मिला अंग्रेजी शराब का बड़ा स्टाक, एक आरोपी गिरफ्तार

 

रायगढ़ (छत्तीसगढ़), 14 जून 2025 — रायगढ़ ज़िले के छाल थाना क्षेत्र में अवैध शराब और कबाड़ कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में कल दिनांक 13.06.2025 को एसपी श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन और एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम हाटी में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है।

 

टीआई मोहन भारद्वाज को सूचना मिली थी कि *घासी ढाबा* के पीछे एक युवक ने शराब छिपाकर रखी है और बिक्री की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने दबिश दी तो वहां से मिला:

 

* McDowells No.1 व्हिस्की– 10 बोतल

* गोवा व्हिस्की – 90 पाव

* Sterren 8 बियर – 10 बोतल (650 ml),

* Medusa बियर – 10 बोतल (650 ml)

 

*कुल जब्त शराब*– 36.7 लीटर

*कुल कीमत* – ₹22,300

 

पकड़े गए आरोपी की पहचान लखन लाल सोनी (उम्र 27 वर्ष, निवासी हाटी सिदारपारा, थाना छाल) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना छाल में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत केस दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, एएसआई शिवकुमार खरे, प्रधान आरक्षक शंभू पांडे और आरक्षक भागवती लक्ष्म व महेन्द्र पाण्डेय की अहम भूमिका रही।

क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर आगे भी पुलिस की सख्ती जारी रहेगी।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles