प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18.10.20 के सुबह नायब तहसीलदार सारंगढ़ श्री बन्देराम भगत ग्राम भदरा थाना कोसीर में गोठान व बाडी हेतु शासकीय भूमि का चिन्हांकन कार्य हल्का पटवारी, ग्राम के सरपंच पति, कोटवार एव ग्रामीणों की उपस्थिति में किया जा रहा था । इसी दरम्यान गांव का *बाबूलाल रत्नाकर* अपनी पत्नि तथा अपने एवं परिवार के बेटे, बहू को लेकर आ गया । सभी चिन्हांकन के शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर नायब तहसीलदार से गाली, गुप्तार और लडाई झगडा पर उतारू हो गये, वहां उपस्थित व्यक्तियों ने उन्हें समझाया और घर जाने के लिये बोले । उसके बाद नायब तहसीलदार अपने वाहन में जाने के लिये निकले तो सभी उनका रास्ता रोक लिये और लाठी, डण्डा से मारपीट करने लगे , स्थिति को देखकर नायब तहसीलदार अपने गाड़ी को आगे बढाये तो फिर रास्ते में उनके गाड़ी को तोड़फोड किये जिससे वाहन का शीशा टूट गया ।
नायब तहसीलदार बंदेराम भगत उम्र 53 वर्ष द्वारा घटना को लेकर लिखित आवेदन थाना कोसीर में दिया गया, जिस पर आरोपीगण बाबूलाल रत्नाकर , मनहरण रत्नाकर , राजेन्द्र रत्नाकर , सुदेश रत्नाकर , युवराज रत्नाकर, बिनोद रत्नाकर , श्रीमती चंद्रिका रत्नाकर , श्रीमती मीना रत्नाकर, श्रीमती सोनकुवंर रत्नाकर के विरूद्ध अप.क्र. 226/2020 147, 186, 323, 332, 341, 353, 427IPC पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें शीघ्र रिमांड पर भेजा जावेगा ।