राइनो वाहन में महिला का हुआ सुरक्षित प्रसव ● *जच्चा-बच्चा
रायगढ। आपातकालीन परिस्थितियों में इमरजेंसी सेवा डॉयल 112 सबसे ज्यादा उपयोगी है यह उसने एक बार फिर सिद्ध किया है । दरअसल आज दिनांक 13.10.2020 को सुबह धरमजयगढ़ राइनो को ग्राम तेजपुर (केकरानारा) में महिला को प्रसव पीड़ा होने पर *मेडिकल इमरजेंसी* का इवेंट मिला । इवेंट पर धरमजयगढ़ राइनो की ERV वाहन में आरक्षक तुलसी नाग व वाहन चालक अजीत एक्का ग्राम तेजपुर के लिये रवाना हुये और ग्राम तेजपुर की गर्भवती महिला ललिता राउत पति नान साय राउत उम्र 23 साल ग्राम केकरानारा को ERV में बिठाकर हास्पिटल ला रहे थे कि रास्ते में महिला को लेबर पेन ज्यादा होने पर मौके की नजाकत समझते हुए डॉयल 112 स्टाफ ERV वाहन को रास्ते में रोके । वाहन में प्रसव पीड़ा से व्याकुल हो रही ललिता को उसके साथ आ रही अन्य महिलाओं ने बापर्दा वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराये जिसके बाद तत्काल जच्चा-बच्चा को सिसरिंगा स्वास्थ केंद्र ले जाकर भर्ती कराया गया , अच्छी बात यह है कि दोनों महिला एवं शिशु स्वस्थ है ।