Wednesday, September 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भाजपा राज में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर शासन व प्रशासन गंभीर नहीं-उमेश पटेल…डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को दूषित करने वालों पर कार्यवाही बाबत कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा


रायगढ़ 9 जून

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर के अध्यक्ष द्वय नगेन्द्र नेगी व अनिल शुक्ला व पूर्व केबिनेट मंत्री विधायक खरसिया उमेश पटेल ने बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनो के साथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौराहे पर पहुंचकर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया व कहा कि भाजपा के राज में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर शासन व प्रशासन बिल्कुल भी गंभीर नहीं है और पूरा प्रदेश अपराधगढ़ में तब्दील हो चुका है उन्होंने घटना की निंदा करते हुए तत्काल दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की।
वहीं आज जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर के अध्यक्ष द्वय के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक को डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर कीचड़ पोतकर दूषित किये जाने की घटना को लेकर ज्ञापन सौपा जिसने कहा गया कि बीती रात अम्बेडकर चौराहे न्यायालय परिसर रायगढ़ के पास व चक्रधरनगर थाने के पास ही स्थापित डॉ.अंबेडकर जी प्रतिमा में असामाजिक व विघ्न संतोषी व शरारती तत्वों ने कीचड़ पोतकर उन्हें दूषित किया जिसे कांग्रेस पार्टी अक्षमेय अपराध मानती है व घटना की घोर निंदा करती है।
इस घटना के संबंध में कांग्रेस पार्टी जिला प्रशासन से कठोर कार्यवाही की मांग करती है कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि हम मानते हैं कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अपमान करना एक गंभीर और निंदनीय कृत्य है। यह घटना न केवल डॉ. अंबेडकर जी के अनुयायियों के लिए अपितु संपूर्ण समाज के लिए भी आहत करने वाली है। हम चाहते हैं कि
आरोपियों के विरुद्ध गंभीर अपराध दर्ज किया जाना चाहिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
घटना की जांच तत्काल
की जानी चाहिए और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए।
सौपे गए ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस पार्टी का मानना है कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को खराब करती हैं। डॉ. अंबेडकर जी जैसे महान व्यक्तियों की प्रतिमाओं का सम्मान और गरिमा बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।
अतएव ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिए
1-उक्त स्थल पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था हो
2-डॉ-अम्बेडकर जी की स्थापित प्रतिमा के आसपास कोई असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा न हो इसकी निगरानी हेतु सीसी टी वी लगाई जावे।
3-रात्रिकालीन पुलिस गश्त हो व वहां पुलिस ड्यूटी भी हो टॉकी भविष्य में दोबारा ऐसी निंदनीय घटना घटित न हो।
4-बीतीरात डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को दूषित करने वालों पर तत्काल अपराध दर्ज हो जांच हो व कठोर से कठोर कार्यवाही हो।
माननीय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि भाजपा सरकार के रहते कानून व्यवस्था की स्थिति पूरे प्रदेश में बद से बदतर हो चुकी है अपराधियों में भय नहीं रहा डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ कोई मामूली घटना नहीं है इसका ज्वलंत उदाहरण पिछले दिनों बलौदाबाजार में घटित घटना है यदि इस घटना के दोषियों को नहीं पकड़ा गया तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
दिए गए ज्ञापन के माध्यम से जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने कहा कि यदि दोषी अपराधियो को जल्द से जल्द नही पकड़ा गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिमेदारी पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी।
अतएव जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय से अपेक्षा करती है कि वह हमारी व जन भावनाओं को गंभीरता से लेकर तत्काल इस विषय पर सकारात्मक कार्यवही करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के पदाधिकारियों ,जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर के पदाधिकारीयों जिला युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस एन एस यू आई सेवादल कांग्रेस इंटक के पदाधिकारियों व कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ पदाधिकारीयों की बड़ी संख्या में उपस्तिथि रही।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles