खरसिया व धरमजयगढ़ विधायक की अगुवाई में शुरू हुआ आंदोलन
आर्थिक नाकेबंदी कर सड़क निर्माण की रखी मांग, खरसिया, धरमजयगढ़ ,पत्थलगांव मार्ग जर्जर
रायगढ़। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय से ही खरसिया, धरमजयगढ़, पत्थलगांव मार्ग की सड़कें बनाये जाने की स्वीकृति सन 2021 में कांग्रेस सरकार के समय ही मिल गयी थी, एवं उक्त सड़को को बनाये जाने की टेंडर प्रक्रिया पूरी होकर निर्माण कार्य प्रारंभ भी किया जा चुका था, किंतु प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बन जाने के कारण उक्त मार्ग की सड़कों को बनाये जाने की रफ्तार बहुत सुस्त हो गयी थी। ठेकेदार द्वारा सड़को को बनाये जाने की समय सीमा भी समाप्त होने वाली थी।
विदित हो कि उक्त मार्ग की सड़कें की हालत जर्जर होने के कारण खरसिया, धरमजयगढ़, पत्थलगांव सहित रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता को भी भारी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के पूर्व कद्दावर मंत्री उमेश पटेल एवं धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया ने हजारों कांग्रेस जनों के साथ आज छाल चैक पर सुबह 10 बजे से खरसिया, धरमजयगढ़, पत्थलगांव मार्ग की सड़कों को अतिशीघ्र बनाये जाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी कर दी। इसकी सुखद परिणीति ये हुई कि धरमजयगढ़ एस. डी. एम. एवं समस्त अधिकारीगण धरना स्थल पर पहुँचकर प्रदेश के आला अधिकारियों से बातचित कर एस.डी.एम. साहब ने आश्वश्त करते हुए कहा कि उक्त मार्ग की सड़कों को पूर्णतः बनाये जाने के लिए ठेकेदार को निर्धारित अवधि से अधिक समय दिए जाने व उक्त मार्ग की सड़को को पूर्णतः बनाये जाने को कहा जायेगा। कार्य करने का आदेश जारी करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा गया हैं।
उक्त आश्वासन के बाद चक्काजाम आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम समाप्त हुआ। उक्त अवसर पर खरसिया विधायक उमेश पटेल एवं धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया की जुगल जोड़ी ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि शासन, प्रशासन द्वारा हमसे 15 दिनों का समय मांगा गया हैं एवं आश्वासन दिया गया है कि 15 दिनों के अंदर खरसिया, धरमजयगढ़, पत्थलगांव मार्ग की सड़के तेजी से बनना शुरू हो जाएगी एवं यदि उक्त सड़क को बनने में शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरती जाएगी तो कांग्रेस पाटी प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी । वहां उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उमेश पटेल जिंदाबाद, लालजीत राठिया जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए। कांग्रेस के इस जनहितकारी आंदोलन की चर्चा आज पूरे अंचल में व्याप्त रही।