रायगढ़। नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू अरुण दुबे को एसीबी की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी अरुण दुबे के खिलाफ ACB बिलासपुर में प्राइवेट स्कूल संचालक चक्रधर पटेल ने शिकायत दर्ज कराई थी। चक्रधर पटेल ने कहा कि वह प्राइवेट स्कूल प्रबंधन संघ का जिला उपाध्यक्ष है, जिन बच्चों का एडमिशन RTE के तहत होता है, उनकी लिस्ट DEO कार्यालय से होकर रायपुर मुख्यालय जाती है। तब वहां से शासन राशि भेजता है। उन लिस्ट को अग्रेषित करने के लिए RTE प्रभारी बाबू अरुण दुबे प्रति लिस्ट एक लाख रुपए मांग रहा था।
काफी दिनों तक डीईओ ऑफिस का चक्कर काटने के बाद स्कूल संचालक ने इसकी शिकायत एसीबी से की।
शिकायत के बाद बाबू को रंगे हाथ दबोचने एसीबी ने योजना बनाई। जैसे ही स्कूल संचालक ने बाबू अरुण दुबे को 50 हजार की पहली किस्त दी वैसे ही एसीबी ने बाबू को कार्यालय से रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी के इस कार्रवाई से सारंगढ़ समेत रायगढ़ शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। लोगों ने एसीबी के इस कार्रवाई का स्वागत किया है।