रायगढ़ :-छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर रायगढ़ जिले के हजारों शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
जिला संचालक भोजराम पटेल, नेतराम साहू चूड़ामणि प्रकाश डनसेना ने बताया कि रायगढ़ जिले के एल.बी.संवर्ग के शिक्षक अपनी पांच सूत्रीय मांग जिसमें मोदी जी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल.बी. संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान) मे सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण कर प्रदान करने ,पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करने एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के तहत समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जाने, माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक डब्ल्यू ए/ 261 /2024 मे डबल बैच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28 /02/2024 के तहत सभी पात्र एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति समयमान का विभागीय आदेश जारी किया करने व शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 1 जुलाई 2024 से 3% महंगाई भत्ता देने तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर मंगाई भत्ते के एरिया राशि का समायोजन जी पी एफ/सी जी पी एफ खाता में जमा किये जाने की पांच सूत्रीय मांग शामिल है ।
धरना प्रदर्शन में श्री गुरुदेव राठौर जी ,वीरेंद्र चौहान सच्चिदानंद पटेल ,सुनील पटेल श्रीमती भुवनेश्वरी मंथन ,श्रीमती संजू डनसेन ,श्रीमती सपना दुबे, श्रीमती रणजीत कौर घई,गायत्री ठाकुर,श्रीमती अंजू ठाकुर ,श्रीमती रजनी महिलांगे ,श्रीमती प्रेमा सिदार ,श्रीमती मंजू अवस्थी ,श्री बिनेश भगत, खगेश्वर पटेल सुनील पटेल, बी एस पोर्ते, गुरूचरण भगत,ताम्रध्वज चंन्द्रा, इंद्रजीत शर्मा भूपेश पण्डा ,संतोष पटेल ,भोजराम पटेल ,चूड़ामणि प्रकाश डनसेना,नेतराम साहू ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नोहर सिंह सिदार द्वारा किया गया। धरना प्रदर्शन के पश्चात रैली निकाल कर प्रदेश के मुख्यमंत्री वित्त मंत्री एवं उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन सोपा गया कलेक्ट्रेट में सभी एलबी संवर्ग के सभी शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारा लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर अपने कार्यक्रम को विराम दिया ।