नई दिल्ली। भारत में कोरोना का अब असली कोहराम जारी हुआ है। देश में कोरोना के हर दिन 400 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। वहीं हर दिन औसतन करीब 4-5 मरीजों की मौत हो रही है। अब तक 59 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में शनिवार को 2 और कोरोना मरीजों की हो गई। देश में पिछले 8 दिन में कोरोना के 3045 केस बढ़े हैं। जबकि 52 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 30 मई को देश में 2710 एक्टिव केस और 7 मौतों की जानकारी दी थी। 7 जून को यह संख्या 5755 पर पहुंच गई है। गुजरात में कोरोना के 183, महाराष्ट्र में 86, कर्नाटक में 57 नए मामले सामने आए।
इस तरह एक्टिव केस 6081 और मृतकों की संख्या 61 पहुंच गई है। इधर, राज्य में तेजी से बढ़ रहे केसों के बीच गुजरात सरकार ने कहा- हम कोविड से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और आईसीयू बेड की व्यवस्थाएं कर ली हैं। स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा- मौजूदा वैरिएंट ओमिक्रॉन वायरस कोविड परिवार का ही है, लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है। हम किसी भी स्थिति को नियंत्रित कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते बीते 24 घंटों में देशभर में चार लोगों की मौत दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश में 45 वर्षीय एक गर्भवती महिला को अचानक तेज दौरे आए और उसकी मौत हो गई।