गली मोहल्ले में रखें स्वच्छता इससे ही होगा डेंगू का खात्मा- विधायक प्रकाश नायक….निगम प्रशासन ने गली मोहल्ले में घूम कर डेंगू से नियंत्रण के लिए किया जन जागरूकता अभियान
रायगढ़। गली मोहल्ले में रखें स्वच्छता डेंगू का होगा खात्मा यह नारा के साथ निगम प्रशासन द्वारा रविवार को जन जागरूकता अभियान चलाई गई। इस दौरान सभी नगरवासियों से अपने और अपने घरों के आसपास पूर्ण स्वच्छता रखना की अपील की गई।
नगर विधायक श्री प्रकाश नायक, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, एमआईसी सदस्य श्री रत्थु जायसवाल, कांग्रेस नेता श्री शाखा यादव, जिला मलेरिया अधिकारी श्री कुलवेदी की उपस्थिति में गौशाला चौक से सुबह 8:00 बजे से रैली निकाली गई। इस दौरान रैली वार्ड क्रमांक 14 गौशाला पारा से शुरू होकर, भुजबधान तालाब, बजरंग पारा होते हुए वार्ड क्रमांक 13 के विभिन्न मोहल्ले गली, पुलिस लाइन के सभी गली के बाद वार्ड क्रमांक 12 केवटपारा, बोहीदारपारा, रामगुड़ीपारा, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के क्षेत्र में हर गली, हर मोहल्ले में पैदल रैली निकाली गई। इस दौरान डेंगू नियंत्रण और बचाव के लिए नारे लगाए गए। लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से अपने घरों और आसपास की सफाई रखने की अपील की गई। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पंपलेट बांटकर लोगों को डेंगू से बचने के तरीके एवं लक्षण की जानकारी दी गई। इस दौरान लक्षण होने पर अपने वार्डों के मितानिनों से संपर्क करने और डेंगू किट से त्वरित जांच करने के लिए कहा गया। रैली के दौरान नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा टीम द्वारा रैली मार्गों पर मेलाथियान पाउडर ,टेमीफास लिक्विड, जला हुआ मोबिल छिड़काव की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान जहां पर भी कुलर, गमले कोटाना, बिन ढक्कन के पानी टंकी, गड्ढे में जमा हुआ पानी मिला, उसकी सफाई कराने के साथ लार्वी साइट दवा का छिड़काव किया गया।
डेंगू सहित सभी बीमारियों की इलाज है स्वच्छता
रैली के दौरान वार्डवासियों को संबोधित करते हुए शहर विधायक श्री प्रकाश नायक ने कहा की स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक रहना होगा। स्वच्छता को अपनाने वाले सभी लोगों से किसी भी प्रकार की बीमारी दूर ही रहती है। बीमारी उसके करीब भी नहीं आ सकती। वर्तमान में डेंगू फैल रहा है। इसके लिए भी घर और घर के आसपास की सफाई बहुत जरुरी है। खासकर जहां भी घर के कूलर, फ्लावर पॉट, गमला, घरों में रखे पुराने टायर, फ्रिज के पीछे, बिना ढक्कन के पानी टंकी की नियमित सफाई और लारवी साइट दवा का छिड़काव करना जरूरी है। इससे डेंगू मच्छर के लार्वा पनप नहीं पाएंगे और शहरवासी इससे सुरक्षित रहेंगे। इस दौरान विधायक श्री प्रकाश नायक ने डेंगू से अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए शहर के प्रत्येक नागरिकों से अपने और अपने घर के आसपास की सफाई रखने की अपील की है।