Thursday, September 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अदाणी फाउंडेशन रायपुर द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 473 ग्रामीणों ने उठाया लाभ

 

 

रायपुर, 11 सितंबर 2025।

अदाणी फाउंडेशन, रायपुर ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम (CSR) के अंतर्गत ग्राम रायखेड़ा के महिला भवन में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर में कुल 473 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवाओं का लाभ उठाया।

 

शिविर में रायपुर से आए अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। टीम में हृदय रोग विशेषज्ञ (MD मेडिसिन), अस्थि रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन शामिल थे। शिविर के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, अस्थि समस्याओं, महिला स्वास्थ्य और शिशु स्वास्थ्य से संबंधित जाँच की गई और आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।

 

इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा:

“हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है। गाँवों में रहने वाले लोग अक्सर विशेषज्ञ डॉक्टरों तक नहीं पहुँच पाते और छोटी बीमारियाँ समय पर इलाज न मिलने के कारण गंभीर हो जाती हैं। इस शिविर के माध्यम से हमने स्वास्थ्य सेवाओं को सीधे ग्रामीणों तक पहुँचाने का प्रयास किया है और हमें खुशी है कि 473 लोग इस पहल से लाभान्वित हुए।”

 

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गाँव में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता उनके लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हुई। एक महिला ने कहा,

“हमें पहली बार महिला रोग विशेषज्ञ से परामर्श मिला। यह हमारे लिए बड़ी राहत की बात है।”

वहीं एक बुजुर्ग ग्रामीण ने कहा,

“वर्षों से हड्डियों के दर्द से परेशान था। इस शिविर से मुझे सही उपचार और दवाइयाँ मिलीं।”

 

स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी इस आयोजन को सराहा और कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर ग्रामीणों के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

 

अदाणी फाउंडेशन लंबे समय से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और सामुदायिक विकास के क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। यह शिविर फाउंडेशन की उसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके तहत वह ग्रामीण अंचलों तक मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

 

ग्राम रायखेड़ा में आयोजित यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवा का एक सफल उदाहरण है, बल्कि यह ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता और सेवाओं की पहुँच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। अदाणी फाउंडेशन का यह प्रयास भविष्य में भी ऐसे अनेक ग्रामीणों को लाभान्वित करता रहेगा।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles