Thursday, September 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

लोइंग में सुने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

 

रायगढ़ । सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी मिलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ निवासी दिव्य किशोर गुप्ता (46) बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार पद पर पदस्थ हैं। उनकी पत्नी अनिता गुप्ता शिक्षक हैं। उनका पैतृक निवास लोईंग में है, जहां वे शनिवार या रविवार को आते-जाते रहते हैं। गांव में उनका भाई प्रमथेश गुप्ता अपने परिवार के साथ रह रहा था।

9 सितंबर को प्रमथेश इलाज के लिए भुवनेश्वर गया था और उसकी पत्नी मायके पुसौर गई थी। दोपहर में दिव्य किशोर गुप्ता की मां मंजूश्री गुप्ता और बहन प्रियंमबदा गुप्ता लोईंग में अष्टपहरी का चंदा देने गई थीं। इस दौरान मंजूश्री गुप्ता ने लाखों के सोने-चांदी के जेवर अलमारी में रखकर रायगढ़ लौट गई थीं। 12 सितंबर को दिव्य किशोर गुप्ता और उनकी मां जब पैतृक निवास पहुंचे, तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। सभी अलमारियां खुली पड़ी थीं और लॉकर टूटा हुआ था।

जांच करने पर अलमारी से करीब 6 तोला सोना और 100 ग्राम चांदी, कुल मिलाकर लगभग 5-6 लाख रुपए मूल्य का जेवर गायब था। घर में सामान भी बिखरा हुआ था। पीडि़त दिव्य किशोर गुप्ता ने तत्काल चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles