शहर के आवारा मवेशियों का आतंक, दानीपारा के बुजुर्ग पर किया हमला….पीडि़त ने आयुक्त से की शिकायत…..
रायगढ़। जिले में गौठान और कांजी हाउस तो बना दिया गया है पर उसमें आवारा मवेशियों को रखने के लिए शासन द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। जिसका खामियाजा आमजन उठा रहे है, ये आवारा मवेशी दिन भर गली, मोहल्लो व सड़क पर घुमते देखे जा सकते है और आने जाने वालों पर आचानक से हमला कर देते है। एक ऐसे ही मामला आज सुनने को मिला। जिसकी शिकायत लिखित रूप से पीडि़त द्वारा की गई है।
शहर के मध्य में स्थित हंडी चौक सिटी कोतवाली रोड निवासी श्याम सुंदर सोनी ने बकायदा नगर निगम आयुक्त को आवेदन लिखकर शिकायत की है कि शहर के मध्य दानीपारा सड़क नंबर 1 व 2 किरोड़ीमल कॉलोनी में आवारा मवेशियों (सांड) का आतंक बढ़ गया है कई लोगे इनके हमले का शिकार हो गए हैं। चूंकि किरोड़ीमल कॉलोनी में शारदा शिशु विहार स्कूल है इसलिए अपने बच्चों को लाने व लेजाने के लिए हर दिन अभिभावक वहां आते है और वहां अक्सर सांडो का झुंड मडराता रहता है, मवेशियों की आपस की लड़ाई में तो कभी मवेशियों के हमले के लोग शिकार हो रहे है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 22 नवंबर की सुबह दानीपारा सड़क नंबर 2 में एक 54 वर्षीय बुजुर्ग पर मवेशियों को द्वारा अचानक हमला कर दिया गया था जिसके कारण उनको चोट लगी है। श्याम सुंदर सोनी ने आयुक्त से अनुरोध किया है कि इस समस्या को समाधान करते हुए आवश्यक कदम उठाए।