Wednesday, September 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिंदल स्टील प्लांट में कार्यरत महिला इंजिनियर ने की खुदकुशी, फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश

 

 

रायगढ़ । जिला मुख्यालय स्थित जिंदल स्टील प्लांट में इंजीनियर के रूप में कार्यरत एक युवती ने अज्ञात कारणों से हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। उक्त मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पड़ोसी प्रांत ओडिशा के केउंझर की रहने वाली मोनालिसा नायक (उम्र 30) पिछले कुछ समय से जिंदल स्टील प्लांट में बतौर इंजीनियर के रूप में काम कर रही थी। बताया जा रहा है कि वह सोमवार दोपहर अपनी एक सहेली के साथ वार्षिक मेडिकल चेकअप के लिये जिंदल फोर्टिस अस्पताल गई हुई थी। जहां से लौटने के बाद वह अपने जिंदल गर्ल्स हॉस्टल स्थित कमरे में चली गई।

शाम करीब पांच बजे जब उसकी सहेली ने उसके कमरे में दस्तक दी तो दरवाजा नहीं खुला, काफी आवाज लगाने और फोन करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण उसकी सहेली ने आसपास के रहने वाली लड़कियों को इकट्ठा किया और हॉस्टल के मैनेजर से मास्टर चाबी निकलवाकर, जब दरवाजा खोला गया तो मोनालिसा की लाश फांसी पर लटकती देखी गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles